माघी विनायक- शास्त्रों और हिंदी कैलेंडर के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती मनाई जाती है।
इसे तिल कुंड चतुर्थी व विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है
श्री गणेश उत्सव के दौरान गणपति बप्पा की बड़े ही धूमधाम के पूजा अर्चना की जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन भगवान गणेश जी की उपासना बहुत ही लाभकारी होती है
और उनका प्रभाव एक हजार गुना अधिक होता है.
पुराणों में माघ मास की चतुर्थी मोक्ष प्राप्ति के लिए खास मानी जाती है
आज इस वीडियो में हम आपको साल 2020 माघ महीने में आने वाले विनायक चतुर्थी के व्रत तिथि पूजा का शुभ मुहूर्त
और इससे जुडी अन्य जानकारी के बारे में बात करेंगे.
माघी विनायक चतुर्थी मान्यता 2020~
माघ मास में आने वाली श्री गणेश चतुर्थी तिथि के विषय में ऐसी मान्यता है की इस तिथि को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था।
इसीलिए आज के दिन बप्पा के मंदिरो में उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है.
आज के दिन की गयी गणेश जी की उपासना सर्वाधिक लाभकारी होती है.
यूँ तो हर माह में दो बार गणेश चतुर्थी आती है
लेकिन यदि यह चतुर्थी मंगलवार के दिन हो तो इसे अंगारकी चतुर्थी कहा जाता है
अंगारकी चतुर्थी के दिन व्रत रखने से विशेष फलों के साथ ही जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.
Also read : अखिलेश यादव : अपने पैतृक गांव में पहुंच धूमधाम से गणतंत्र दिवस पर 158 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया
माघी गणेश जयंती शुभ मुहूर्त 2020~
-
साल 2020 में माघी विनायक चतुर्थी का व्रत 28 जनवरी के दिन रखा जाएगा|
-
चतुर्थी तिथि शुरू होगी – 28 जनवरी सुबह 8 बजकर 20 मिनटपर |
-
चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 29 जनवरी सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर |