निर्भया केस : दोषी विनय ने सजा काटते हुए ‘दरिंदा’ नाम से लिखी नोटबुक

0
निर्भया केस के तीन दोषियों अक्षय, पवन, विनय की तरफ से पटियाला हाउस कोर्ट में डाली गई याचिका शनिवार(25 जनवरी) को खारिज कर दी गई।
हालांकि इस केस की सुनवाई के दौरान दो दिनों में कुछ ऐसी बातें निकलकर आई हैं,
जो दोषी विनय शर्मा के बारे में कुछ और बातें सामने लाती हैं।
जानिए क्या हैं वो खास बातें….
Nirbhaya case
तिहाड़ प्रशासन ने अदालत को बताया कि जेल में रहते हुए विनय शर्मा ने कुछ पेंटिंग बनाई थीं।
सिर्फ यही नहीं उसने 19 पन्नों की एक नोटबुक भी लिखी थी।
विनय ने खुद उसका नाम ‘दरिंदा’ रखा है।
Nirbhaya case
सिर्फ यही नहीं विनय के वकील का कहना है कि उसने एक 170 पन्नों की डायरी भी लिखी थी,
जिसे तिहाड़ नहीं दे रहा है।
इसके लिए विनय के वकील हाईकोर्ट भी जाएंगे।
इसके अलावा विनय ने जेल में कुछ स्केच भी बनाए हैं।
Nirbhaya case
दोषियों के वकील एपी सिंह ने इस दौरान तिहाड़ पर ये आरोप भी लगाया कि विनय को धीमा जहर भी दिया गया
जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा,
लेकिन अब तिहाड़ उन्हें चिकित्सा रिपोर्ट नहीं दे रहा।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शुक्रवार रात को तिहाड़ से कुछ दस्तावेज मिले हैं
लेकिन विनय की निजी डायरी और चिकित्सा रिपोर्ट नहीं मिला है।
Nirbhaya case
बता दें कि इन सभी की मांग विनय के वकील ने इसलिए की है
क्योंकि वह उसकी दया याचिका राष्ट्रपति को भेजना चाहते हैं।
वह दया याचिका के साथ इन सब दस्तावेजों को भी भेजेंगे।
Also read : Today Horoscope 25 जनवरी 2020 राशिफल
निर्भया के दोषियों की नई तिकड़म भी फेल हो गई
और अदालत ने तिहाड़ प्रशासन को दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए आगे कोई भी निर्देश देने से इनकार कर दिया है।
इसके साथ ही अदालत ने इस याचिका को भी खारिज कर दिया है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार जैन ने शनिवार को इस केस की सुनवाई करते हुए कहा कि
दोषियों के वकील तिहाड़ प्रशासन से जरूरी कागजात की फोटो, नोटबुक और पेंटिंग या स्केच ले सकते हैं।
हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा कि जेल प्रशासन के पास जो भी जरूरी दस्तावेज थे
पहले ही दोषियों को उपलब्ध करा चुकी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More