NZvIND: कप्तान विलियमसन ने धोनी को पीछे छोड़ा मैच में बने कुल छह रिकॉर्ड

0
भारतीय टीम ने अपने न्यूजीलैंड दौरे का आगाज शानदार जीत के साथ किया है।
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में विराट सेना ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए साल 2020 के अपने पहले विदेशी दौर पर जीत से शुरुआत की।
Williams
ऑकलैंड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया
और यही कारण था कि मैच में दोनों टीमों के नाम से कई रिकॉर्ड भी जुड़े।
ऐसे में आईए जानते हैं उन छह रिकॉर्ड के बारे में जो मैच के दौरान बनें।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था
जब एक मैच में पांच खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो, केन विलियमसन,
रोस टेलर और इंडिया की तरफ से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अपने-अपने अर्धशतक जमाए।
India
भारत ने टी-20 मैच में तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए जीत दर्ज की है।
इससे पहले उसने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 और 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 207 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
India
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी अब भारत के खिलाफ टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल को पीछे छोड़ा।
Williams
 भारत ने सबसे ज्यादा चौथी बार 200 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है,
साथ ही दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक आठ बार 200 से अधिक रन बनाए हैं।
Also read : मायावती : `बसपा सत्ता में आई तो लखनऊ विश्वविद्यालय में शामिल किए हुए CAA के पाठ्यक्रम को लिया जाएगा वापस`
 न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहली बार भारत के खिलाफ टी-20 मैच में अर्धशतक लगाया।
उन्होंने मैच में 26 गेंदों में 51 रन बनाए टी-20 करियर का दसवां अर्धशतक बनाया।

कप्तान विलियमसन ने धोनी को पीछे छोड़ते हुए
बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More