CAA के प्रदर्शनकारियों को चेताया, हिसाँ फैलाई तो होगी देशद्रोह की कार्रवाई

0
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जगह-जगह किए जा रहे प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर तल्ख हैं।
उन्होेंने बृहस्पतिवार को आगरा के कोठी मीना बाजार की रैली में साफ संकेत दिए हैं कि जल्द ही इन पर कार्रवाई हो सकती है।
कहा कि पुलिस प्रशासन की इन पर नजर है।अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देशविरोधी नारे नहीं लगने दिए जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ ने 15 मिनट के भाषण में कहा कि सरकार की सख्ती से उपद्रवियों की संपत्तियां जब्त होने की बारी आई,
तो वे डर के मारे दुम दबाकर बैठ गए,
अब महिलाओं को आगे किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदर्शन करने वाले ध्यान रखें कि अगर देश विरोधी नारे लगाए तो उन पर देशद्रोह की धारा लगाई जाएगी।
पुलिस प्रशासन की उन पर नजर है।
उन्होंने कहा कि कल तक जो अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे, आगजनी कर रहे थे,
आज कह रहे हैं कि गलती हो गई। उन्हें मालूम होना चाहिए कि उपद्रवियों को किसी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं है।
पहले सरकारें और थीं, जो उपद्रवियों के पैर छूकर कहती थीं कि मान जाओ।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने मुद्दों का समाधान किया है,
गरीबों को आयुष्मान से उपचार दिया है, आवास दिए जा रहे हैं, शौचालय दिए हैं,
किसान को सम्मान निधि मिल रही है।
हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कि लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत की ताकत यह है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव होता है
तो लोग कहते हैं कि भारत मध्यस्थता कर इसे दूर कर सकता है।
सपा, बसपा, कांग्रेस पर बरसे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे।
उन्होेंने कहा कि तीनों की दुकानें बंद हो गई हैं। इसलिए हताशा में भ्रम फैला रहे हैं।
नड्डा की तारीफों के पुल बांधे
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में जेपी नड्डा की तारीफों के पुल बांध दिए।
बोले कि नड्डा जब स्वास्थ्य मंत्री थे, तब यूपी को दो एम्स दिए, 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज दिए,
कैंसर संस्थान दिया, 43 जनपदों के जिला अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा दी।
केंद्र के अच्छे कार्यों से विपक्षी बौखला गए हैं: मौर्य
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त करके गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई का कार्य किया है।
पहले कोई भी भारतीय जम्मू-कश्मीर में एक इंच भूमि नहीं खरीद सकता था,
आज कोई भी जमीन खरीद सकता है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस
और वामपंथी अनुच्छेद 370 व 35 ए को हटाए जाने का सीधे तौर पर विरोध नहीं कर सके तो वह सीएए को लेकर विरोध करने लगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को उत्पीड़न से निजात दिलाई।
इस दौरान उन्होंने रैली में आए लोगों से हाथ उठवाकर पूछा कि वह नागरिकता कानून के समर्थन में हैं या नहीं।
उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र किया और कहा कि अयोध्या में भी मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है
Also read : Today Horoscope 24 जनवरी 2020 राशिफल 
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भाजपा या राजग के बहुमत की विजय नहीं है,
बल्कि यह भारतीयता की विजय की अभिव्यक्ति है।
यह कानून भारतीय लोकतंत्र में जनमत के विश्वास की विजय की अभिव्यक्ति है।
भारतीय लोकतंत्र में मूल्यों के विजय की अभिव्यक्ति है।
भारत के वैदिक कालीन से सिद्धांत ‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास’ के विजय की अभिव्यक्ति है।
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के विजय की अभिव्यक्ति है।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह कानून देश व मानवता के हित में है,
लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा भ्रम फैला रहे हैं।
पिछले तीन साल से प्रदेश में दंगा नहीं हुआ, लेकिन विपक्षियों ने फंडिंग करके प्रदेश में दंगा फैलाने का कार्य किया।
योगी सरकार ने सिर्फ तीन दिन में ही दंगाइयों को रोक दिया और वे घरों में दुबक गए।
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस प्रदेश में आग लगाने का काम कर रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More