Nirbhaya case : फांसी की तारीख नजदीक, दोषियों के परिजनों का रवैया बदला

0
निर्भया के गुनहगार पवन, मुकेश और विनय के कॉलोनी वासियों को उस पल का बेसब्री से इंतजार है
जब गुनहगारों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा।
दोषियों की फांसी की तारीख मुकर्रर होने के बाद दोषियों के परिवार वालों के रवैये में खासा बदलाव आया है।
दोषी विनय का परिवार रविदास कैंप में जे-105, मुकेश का परिवार जे- 49 और पवन का परिवार ए- 64 में रहता है।
लोगों ने बताया कि जब से दोषियों को फांसी देने की तारीख मुकर्रर हुई है,
तब से इनके परिवारों का रवैया लोगों के प्रति आक्रामक हो गया है।
वर्तमान में कोई भी पड़ोसी इन लोगों से बात नहीं करता।
लोगों ने कहा कि दोषी मुकेश और पवन के परिवारों का रवैया सबसे ज्यादा खराब है।
रविदास कैंप में रहने वाले लोगों का कहना है कि दोषियों के घर यहां होने की वजह से उनके बच्चों के स्कूलों और दफ्तरों में चर्चाएं होती हैं।

Also read : Aaj ka Rashifal 12 जनवरी 2020 राशिफल 

दोषियों के कुकृत्य के कारण बाहरी लोग यहां के बच्चों को भी वैसी ही नजर से देखते हैं।
लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द दोषियों की सजा पर अमल हो जाए
और रविदास कैंप में रह रहे लोगों को बदनामी के ठप्पे से छुटकारा मिले।
1992 से रविदास कैंप में आया था मुकेश का परिवार
दोषी मुकेश का परिवार इस झुग्गी बस्ती में 1992 में आया था।
जबकि पवन का परिवार 2010-11 में यहां एक झुग्गी खरीदकर शिफ्ट हुआ था। बताया गया है कि
पवन के परिवार का व्यवहार पहले से ही पड़ोसियों के प्रति बेहद खराब था
और यहां करीब एक साल रहने के बाद ही पवन ने अपने साथियों के साथ मिलकर निर्भया केस को अंजाम दिया था।
 कुछ लेंगे टीवी से अपडेट तो कुछ तिहाड़ भी पहुंचेंगे
लोगों ने कहा कि जब दोषियों को फांसी होगी तब वे लोग तिहाड़ जेल भी पहुंचेंगे
और दोषियों की मौत का जश्न मनाएंगे। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि वे टीवी चैनलों पर दोषियों की सजा- ए- मौत की खबर देखेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More