निर्भया के गुनहगार पवन, मुकेश और विनय के कॉलोनी वासियों को उस पल का बेसब्री से इंतजार है
जब गुनहगारों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा।
दोषियों की फांसी की तारीख मुकर्रर होने के बाद दोषियों के परिवार वालों के रवैये में खासा बदलाव आया है।
दोषी विनय का परिवार रविदास कैंप में जे-105, मुकेश का परिवार जे- 49 और पवन का परिवार ए- 64 में रहता है।
लोगों ने बताया कि जब से दोषियों को फांसी देने की तारीख मुकर्रर हुई है,
तब से इनके परिवारों का रवैया लोगों के प्रति आक्रामक हो गया है।
वर्तमान में कोई भी पड़ोसी इन लोगों से बात नहीं करता।
लोगों ने कहा कि दोषी मुकेश और पवन के परिवारों का रवैया सबसे ज्यादा खराब है।
रविदास कैंप में रहने वाले लोगों का कहना है कि दोषियों के घर यहां होने की वजह से उनके बच्चों के स्कूलों और दफ्तरों में चर्चाएं होती हैं।
Also read : Aaj ka Rashifal 12 जनवरी 2020 राशिफल