बिजनौर: पिता के हत्यारों पर कोर्टरूम में बरसाईं गोलियां, 1 की मौत 2 फरार
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए हत्या के 3 आरोपियों पर मंगलवार दोपहर शॉर्प शूटरों ने हमला बोल दिया। इसमें एक आरोपी की मौत हो गई, जबकि दो पुलिस कस्टडी से भाग गए।
फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक उस व्यक्ति का बेटा है, जिनकी हत्या पेशी पर आए आरोपियों ने की थी।
