यातायात माह में एसपी ने खुद की वाहनों की चेकिंग
देवरिया। यातायात माह चल रहा है, पुलिस लोगों को यातायात के प्रति जागरूक भी कर रही है,
लेकिन इसका असर वाहन चालकों पर नहीं दिख रहा।
रविवार की शाम खुद एसपी डा.श्रीपति मिश्र वाहन चेकिग करने के लिए सड़क पर उतर गए।
लगभग दो घंटे तक एसपी की मौजूदगी में वाहन चेकिग की गई।

 
			