बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे
सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ने से चुक गए।
अगर वह सिर्फ छह रन और बना लेते तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेते,
लेकिन वह 243 रन बनाकर आउट हो गए,
लेकिन अग्रवाल अपने दोहरे शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।
उन्होंने साल 2004 में ढाका के मैदान पर 248 रन की पारी खेली थी।
मयंक आज छह रन और बना लेते तो वह सचिन से आगे निकल जाते
और बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाते।
मयंक ने 12वीं पारी तक जाते-जाते दो दोहरे शतक लगा लिए हैं,
