बीएचयू का माहौल हुआ हलचल भरा, मांग करते हुए धरने पर बैठे छात्र

0
बीएचयू कैंपस में एलबीएस और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट,
पत्थरबाजी के गरमाया माहौल शुक्रवार को भी शांत नहीं हुआ है।
देर रात तक एलबीएस के छात्र सिंह द्वार को बंद कर धरना देते रहे
और सुबह भी छात्रों का धरना जारी रहा।
इस दौरान बीएचयू के वर्तमान और पूर्व छात्रों ने कालेज से निकाले गए छात्रों के समर्थन में कुलपति पर मनमाना फैसला करने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में छात्रावास परिसर में इकट्ठा होकर रैली निकाली।
छात्रों की मांग है कि निकाले गए छात्रों की फिर से बहाली की जाए
और उन पर की गई सभी कार्रवाई को स्थगित किया जाए।
हालांकि बीएचयू प्रशासन भी छात्रों से बातचीत कर धरना प्रदर्शन खत्म कराने की कोशिश कर रहा है,
मगर पुलिस द्वार हास्टल में घुसकर पीटे जाने के बाद से ही छात्र आक्रोशित हैं
और जिम्मेदारों पर कार्रवाई को लेकर अडिग हैं। विवाद को देखते हुए भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
दरअसल, गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे एलबीएस
और बिरला हास्टल के छात्रों में मारपीट और पत्थरबाजी के बाद से माहौल गरमा गया है।
इस दौरान करीब आधे घंटे दोनों तरफ से जहां पत्थरबाजी होती रही, वहीं एलबीएस हॉस्टल से पेट्रोल बम भी चले थे।
इसके बाद एलबीएस हॉस्टल में घुसकर पुलिस ने कमरों की तलाशी ली तो 15 बाहरी छात्र मिले।
छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने कमरे में घुसकर पिटाई की है।
उधर पुलिस को हॉस्टल की छत पर एक तमंचा भी मिला।
कुछ दिन पहले दोनों हॉस्टलों के छात्रों के बीच मैत्री भवन चौराहे पर मारपीट को मुख्य वजह बताई जा रही है।
विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे दोनों हॉस्टल के बीच पथराव से अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने एलडी गेस्ट हाउस चौराहा
और नरिया चौराहे पर ही लोगों को रोक दिया। बताया जा रहा है
कि कुछ दिन पहले ही मैत्री जलपान गृह चौराहे पर दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट हुई थी,
तभी से माहौल गरम चल रहा था।
गुरुवार सुबह भी बिरला छात्रावास चौराहे पर किसी बात को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी हुई
और फिर मारपीट भी शुरू हो गई।
इसके बाद जैसे ही छात्र हॉस्टल पहुंचे तो विवाद बढ़ गया।
Also read : एटा: घर के पीछे खेत में धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या, मिला शव

आरोप है कि एलबीएस हॉस्टल की छत से पत्थरबाजी के साथ ही बिरला हॉस्टल पर पेट्रोल बम भी फेंके गए।

इधर पुलिस क अधिकारियों के मुताबिक एलबीएस हॉस्टल से छात्रों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की।
कई बार समझाने के बाद जब छात्र नहीं माने तो चीफ प्रॉक्टर के साथ पुलिस एलबीएस हॉस्टल के अंदर घुसी।
हॉस्टल के वार्डेन के साथ एक -एक कमरे की तलाशी ली गई।
इस दौरान हॉस्टल के छात्रों ने पुलिस पर कमरे में घुसकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया।
उनका कहना था कि कमरे में पढ़ रहे छात्रों को भी पुलिस ने पीटा।
माहौल जब नहीं शांत हुआ तो सीआईएसफ बुलानी पड़ी।
एलबीएस हॉस्टल कराने की भी तैयारी चल रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More