अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा को मृतक के परिजनों से अभद्रता पर हटाया गया, नए जिलाधिकारी अरुण कुमार

0
मृतक ईंट व्यवसायी के परिजनों से अभद्रता पर अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा को हटा दिया गया है।
उनके व्यवहार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर की थी।
अरुण कुमार को जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
वह अभी तक मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनात थे।
वहीं, मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रशांत शर्मा को प्रतीक्षारत् किया गया है।
हालांकि, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के रिश्तेदार होने के नाते प्रशांत शर्मा को कल से ही बचाने का प्रयास किया जा रहा था
लेकिन कोई तरकीब काम नहीं आई।
बता दें कि प्रशांत शर्मा अपने खराब व्यवहार पर हाईकोर्ट से पहले भी दंडित किए जा चुके हैं।
इसके पहले केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर उन्हें अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी थी।
दरअसल, मंगलवार को अमेठी के एक ईंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बातचीत के दौरान जिले के डीएम आपा खो बैठे
और परिजनों से अभद्रता कर बैठे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हालांकि, डीएम ने खुद ऐसे आरोपों को निराधार बताया।
कहा कि पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई से पूरा परिवार संतुष्ट है।
जो वीडियो चल रहा है वह एडिट किया हुआ है।

Also read : 14 नवंबर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal

 स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कही ये बात
वहीं, मामले को केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गंभीरता से लिया।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से डीएम को सलाह देते हुए लिखा है कि
विनयशील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए। जनता के हम सेवक हैं शासक नहीं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More