साक्षी महाराज: राम मंदिर पर मेरी भविष्यवाणी सत्य साबित हुई, गद्दारी की बातें न करें ओवैसी

0
अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मेरठ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि
कुछ लोग कहते थे कि मंदिर कब बनाएंगे। मैंने कहा था कि 2019 में यदि मंदिर नहीं बना तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
लेकिन उस समय मेरी बात को जनता ने मजाक समझा, जबकि मेरी भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है।
वहीं असदुद्दीन ओवैसी की बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके सवाल का रामदेव ने सटीक जवाब दिया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी पर चर्चा कर उन्हें मशहूर करने की जरूरत नहीं है।
सांसद ने कहा कि जब औवेसी ने पहले ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे स्वीकार किया जाएगा।
तो अब वह क्यों गद्दारी की बातें कर रहे हैं। उन्हें गद्दारी की बातें नहीं करनी चाहिए।
बता दें कि सोमवार को हरिद्वार से दस दिन के प्रवास के बाद लौटते हुए
साक्षी महाराज ने सोमवार को मेरठ में पत्रकारों से बातचीत की।
यहां वह सदर स्थित बालाजी मंदिर के महामंडलेश्वर महंत महेंद्रदास महाराज के आवास पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने यह भी बता दिया था कि
छह दिसंबर 2019 को राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
यह भी आज सत्य साबित हो गया है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाया गया।
लेकिन इस आदेश के बाद भी कयास लगाए जा रहे थे कि
पता नहीं देश में क्या होगा। लेकिन पूरे हिंदुस्तान में पत्ता तक नहीं हिला।
केवल हैदराबाद और जब देश आजाद हुआ तब भी हैदराबाद की चाल उल्टी थी।

also read : वृद्ध महिला से क्रूरता मामला: हाईकोर्ट ने डीसी मंडी और एसपी से तलब की रिपोर्ट

लेकिन सरदार पटेल ने कुछ नहीं होना दिया।
आज फिर अलगाव की जो बातें हो रही हैं
वहां से, वह उनके और राष्ट्र के लिए ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई ने एकता की जो मिसाल पेश की है।
2वह तारीफ ए काबिल है।
साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर को लेकर लगातार साधु-संतों ने आंदोलन चलाया।
अब जाकर उनका आंदोलन व संघर्ष सफल हुआ है।
पूरे देश ने अयोध्या के निर्णय पर शांति व सद्भावना का परिचय दिया है।
पूरा देश एक सूत्र में है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More