दूसरे के दस्तावेजों पर सालों से नौकरी कर रहे चार जालसाज सहायक शि़क्षक गिरफ्तार
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बेसिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2009 से दूसरे के शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे चार जालसाज शिक्षकों को जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया।
उनके पास से 05 मोबाइल फोन, 5800 रुपए, एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड और एक कार बरामद हुई है।
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान शम्भू सरन पाण्डे उर्फ सौरभ कुमार निवासी पिकौरा बक्श जनपद बस्ती,
जीवन ज्योति शुक्ला निवासी ओरीजोत थाना कोतवाली नगर जनपद बस्ती, विन्देश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ शषी केश निवासी खमरिया पोस्ट रमवापुर थाना त्रिलोकपुर जनपद
सिद्धार्थनगर और मनोज यादव उर्फ संजय यादव निवसी दुबौली थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।
यह चारों बेसिक शिक्षा विभाग में अलग-अलग जिलों में पहले से ही शिक्षक के रूप कार्यरत लोगों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फर्जी दूसरी कापी बनाकर महराजगंज में वर्ष 2009 से बतौर सहायक शिक्षक में नौकरी कर रहे थे।
सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को जनपद इलाहाबाद में गिरफ्तार किया।
उनके पास से 03 मोबाइल, 05 मोबाइल स्क्रीन शाट, 01 आधार कार्ड फर्जी व डियुटी कार्ड फर्जी बरामद हुआ है।
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में महेन्द्र सिंह निवासी बाकरगंज थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी,
दीपेन्द्र पटेल निवासी जनुआडीह थाना फूलपुर जनपद इलाहाबाद और पवन कुमार पाण्डेय निवसी थाना दारागंज जनपद इलाहाबाद है
