एनकाउंटर Case : झांसी में बवाल,भारी फोर्स तैनात

0
पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार सुबह लखनऊ से झांसी के करगुवा खुर्द के लिए रवाना हुए।
वहां पहुंच कर वे एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे।
रात में सर्किट हाउस में रुकने बाद अखिलेश गुरुवार सुबह वापस लौटेंगे।
वहीं झांसी में पुष्पेंद्र के एनकाउंटर को लेकर सपा नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पूरे जिले में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।
भारी संख्या में पुलिस बल का तैनाती की गई है।
विरोध प्रदर्श कर रहे सपा नेताओं पर शांतिभंग करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए
पुलिस ने राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव समेत 39 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
इधर अखिलेश यादव के आने से पहले उनकी सुरक्षा टीम ने झांसी में डेरा डाल दिया है।
पुष्पेंद्र के घर के बाहर भी सुरक्षा टीमें तैनात कर दी गई हैं।
संभावना जताई जा रही है कि दोपहर दो बजे तक अखिलेश यादव झांसी पहुंच जाएंगे।
गौरतलब है कि शनिवार रात दुस्साहसिक तरीके से मोंठ थाने के इंस्पेक्टर पर हमला करने के बाद कार लूटकर भागने वाले

Also read : 9 अक्टूबर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal

पुष्पेंद्र यादव को गुरसराय थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
मौके से उसके दो साथी भाग निकले थे। कार से पुलिस ने दो तमंचे,
कारतूस व मोबाइल बरामद किया था।
आरोप है कि शनिवार को रात करीब नौ बजे मोंठ प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान पर बमरौली बाईपास तिराहा के पास हमला किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक ने आरोप लगाया था कि हमलावरों ने गोली चलाई और कार लूटकर ले गए। इसके बाद घायल इंस्पेक्टर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।
इस मामले में देर रात एरच के करगुवां निवासी विपिन, पुष्पेंद्र व रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बताया गया कि 29 सितंबर को बालू से भरा ट्रक बंद किए जाने के विरोध में इंस्पेक्टर पर हमला किया गया था।
घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों की घेराबंदी की थी।
एसएसपी डॉ.ओपी सिंह के अनुसार गुरसराय क्षेत्र में रात करीब 2.30 बजे फरीदा गांव के पास सड़क पर कार आती दिखी।
पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया।
इस दौरान कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो पुष्पेंद्र के सिर में जा लगी।
मौका पाकर अन्य दो साथी भाग निकले।
पुलिस टीम पुष्पेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मालूम हो कि पिछले दिनों पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर को लेकर अखिलेश ने झांसी पुलिस की निंदा करते हुए कहा था कि
पुष्पेंद्र को न्याय देने के बजाय उलटा उनके शोकाकुल परिजनों पर झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने इस एनकाउंटर की जांच हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज से कराए जाने की मांग की।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी मांग करते हुए कहा है कि
भाजपा सरकार सत्ता के दंभ में जनता की आवाज को बूटों तले रौंदने पर उतर आई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More