हज के लिए ऑनलाइन होंगे आवेदन,फॉर्म भरने की सुविधा वेबसाइट व मोबाइल एप पर

0
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी है।
इसके लिए 10 अक्तूबर से कमेटी की वेबसाइट और एंडरॉयड मोबाइल एप से आवेदन किए जा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन को बढ़ावा देने के लिए बीते वर्षों से राज्य हज कमेटियों को आवेदन फॉर्म की बुकलेट जारी नहीं की थी।
हालांकि ऑफलाइन के लिए वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in से फॉर्म का प्रारूप डाउनलोड कर भरने की सुविधा थी,
लेकिन इस बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है।
हज कमेटी के सहायक सचिव जावेद खान ने बताया कि राज्य हज कमेटी अपने कार्यालय के अलावा जिलों में ई-सुविधा काउंटर खोलने की तैयारी कर रही है,

also read : प्याज के दामों में वृद्धि : सपा नेताओं ने 20 रुपये किलो बेचा प्याज, महंगाई के चलते आम आदमी परेशान

ताकि अनपढ़ व कम पढ़े-लिखे आवेदकों को परेशानी न हो। सुविधा काउंटरों पर निशुल्क आवेदन किया जा सकेगा।
दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराना होगा अनिवार्य
आवेदन के लिए वेबसाइट पर लॉगऑन कर विवरण भरना होगा।
इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, एड्रेस प्रूफ और फॉर्म की हार्ड कॉपी सुरक्षित अपने पास रखनी होगी।
वेरिफिकेशन के बिना जमा फॉर्म अधूरा माना जाएगा और निरस्त कर दिया जाएगा।
फॉर्म के साथ बैंक खाते की कैंसिल चेक की प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, एक कलर फोटो सफेद बैकग्राउंड के साथ,
निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र जमा शुल्क की पे-इन स्लिप, पासपोर्ट की छायाप्रति राज्य हज कमेटी में जमा करनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट
www.hajcommittee.gov.in
पर लॉगऑन कर ईमेल आइडी डालकर पासवर्ड देना होगा।
इसकेबाद हज कमेटी एक लॉगइन आईडी आवेदक के ईमेल पर भेजेगी।
इसी लॉग इन आईडी से आवेदन किया जाएगा।
आवेदक को अपने पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, एड्रेस प्रूफ,
हलफनामा, फॉर्म के आगे की कॉपी स्कैन कर फॉर्म के साथ भेजनी होगी।
मोबाइल पर ऐसे करें आवेदन:
हज कमेटी ऑफ इंडिया का मोबाइल एप HAJ COMMITTEE OF INDIA गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
एंड्रायड मोबाइल फोन में इसे डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक वेबसाइट से पे-इन स्लिप डाउनलोड कर हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई केस्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 35398104789 में,
तथा यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाता संख्या 318702010406010 में किसी भी शाखा में 300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करेंगे।
इसके अलावा वेबसाइट पर ई-पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More