प्याज के दामों में वृद्धि : सपा नेताओं ने 20 रुपये किलो बेचा प्याज, महंगाई के चलते आम आदमी परेशान

0
प्याज के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सपा नेताओं ने सोमवार को मुख्य चौराहे के निकट 20 रुपये किलो के हिसाब से प्याज बेचा।
इस दौरान सस्ता प्याज लेने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की हुई।
कुछ ही देर में प्याज खत्म हो गया।
जिन्हें प्याज मिल गया वह खुश थे।
बाकी प्याज आने का इंतजार करने लगे।
दरअसल प्याज के दामों में वृद्धि को लेकर समाजवादी पार्टी 20 रुपये किलो प्याज बेचकर विरोध दर्ज करा रही है।
सोमवार को कस्बे के मुख्य चौराहे के निकट सपा नेता हसीब हसन, शोभित प्रताप सिंह, मुकीम खां,
तालिब, अब्दुल सत्तार कुरैशी, मजहर अली अजीत यादव, अमन खां ने ठेली पर प्याज रखकर बेचने के लिए आवाज लगाई।

also read : एचडीआईएल कम्पनी के मालिक व उसके पुत्र ने 4355 करोड़ रुपये का घोटाला किया,जब्त करने की प्रक्रिया शुरू

तमाम लोग सस्ते में बिक रहे प्याज को लेने के लिए टूट पड़े। लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी।
कुछ ही देर में प्याज खत्म हो गया। हसीब हसन ने कहा कि महंगाई के चलते आम आदमी परेशान है।
भाजपा सरकार में व्यापारिक गतिविधियां शून्य पड़ी हैं।
प्रदेश और देश विकास की राह में पिछड़ता जा रहा है।
इस मौके पर शिव शंकर यादव, मनीष चौहान, असलम अंसारी, साजिद खां, दिलशाद खां, नासिर सिद्दीकी मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More