आयकर विभाग : बसपा सरकार के पूर्व सचिव की 230 करोड़ रुपये की ‘बेनामी’ संपत्ति हुई जब्त

0
आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे सेवानिवृत्त
आईएएस अधिकारी नेत राम की 230 करोड़ की ‘बेनामी’ संपत्ति जब्त की है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विभाग ने दिल्ली, नोएडा, कोलकाता और मुंबई में कुल 19 अचल संपत्ति जब्त की हैं।
अधिकारी ने बताया कि बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध कानून की धारा 24 (तीन) के तहत
विभाग की दिल्ली जांच इकाई ने नेतराम के खिलाफ जब्ती का अस्थाई आदेश जारी किया है।
जब्त की गई संपत्ति वाणिज्यिक और रिहाइशी दोनों तरह की है।
बसपा प्रमुक मायावती के मुख्यमंत्री रहने के दौरान शीर्ष पदों पर रह चुके अधिकारी के
ठिकानों पर पहली बार आयकर विभाग ने इस साल मार्च में छापा मारा था।
विभाग ने इन छापों में 1.64 करोड़ रुपये की नकदी, 50 लाख रुपये की मो ब्लां कलम और पांच महंगी एसयूवी जब्ती की थी।

Also read: भारत के दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, भारी तबाही हुई पीओके में

आयकर विभाग ने दावा किया था कि
अधिकारी की 300 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं।
विभाग की दिल्ली इकाई ने बेनामी लेनदेन रोधी कानून के तहत मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More