एटाः जाम में फंसे विधायक तिलमिलाये बोले-बंद करो डग्गेमारी, वरना होगी सख्त कार्यवाही

0
शहर में बढ़ती जा रही डग्गेमारी को लेकर रविवार को सदर विधायक का पारा चढ़ गया।
विधायक ने बस स्टैंड पर पहुंचकर रोडवेज के रंग में रंगी प्राइवेट बसों को पकड़वाया।
साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई।
इस दौरान उन्होंने यातायात प्रभारी और वनगांव चौकी प्रभारी को डग्गेमारी बंद कराने की हिदायत दी।
सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड रविवार को जैन समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बस स्टैंड से गुजर रहे थे।
तभी डग्गेमारों के चलते बस स्टैंड पर जाम लग गया।

इस पर विधायक कार से उतरे और आगरा जाने वाले मार्ग पर खड़ी रोडवेज रंग में रंगी बसों के पास पहुंच गए।

उन्होंने बसों को रुकवाते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को खूब फटकार लगाई।
ALSO READ : हमीरपुर : बंधक बनाके महिला से किया दुष्कर्म, शिकायती पत्र भेज मुख्यमंत्री से माँगा न्याय
मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी बचान सिंह को विधायक ने बसों को सीज करने और चालान करने के लिए कहा।
इसके बाद एक टेंपो और एक बस को सीज किया गया।
साथ ही 10 डग्गेमारों के चालान काटे गए।

विधायक ने यातायात प्रभारी और चौकी प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए यदि डग्गेमारी बंद नहीं हुई, तो सख्त कार्रवाई कराऊंगा।

उन्होंने कहा कि डग्गेमारों से रोडवेज को नुकसान होता है।
टीएसआई ने जल्द से जल्द डग्गेमारी बंद कराने का आश्वासन दिया।

रोडवेज रंग में रंगी बसों के चलते पहले भी बस स्टैंड पर हंगामा हो चुका है।

प्राइवेट बस चालकों ने बसों का रंग रोडवेज बसों जैसा करा लिया है।
ऐसे में प्राइवेट बसों को रोडवेज की समझकर सवारियां बैठ जाती हैं।
इसके बाद सवारियों से वसूली की जाती है।
विगत दिनों अवागढ़ में भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने ऐसी बसों को पकड़ा था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More