उत्तर प्रदेश :महिला से दुष्कर्म/नहीं लिखी रिपोर्ट, न्याय की गुहार पहुंचीं प्रमुख गृह सचिव तक

0
उत्तर प्रदेश(उन्नाव)| आजकल रोजमर्रा की जिंदगी में बहु-बेटियों को छेड़ना और परेशान करना आम बात हो गयी है|
ऐसी ही घटना उन्नाव क्षेत्र के पंडितखेड़ा गांव की है.
जहाँ दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुस कर महिला के साथ जबरदस्ती की,
जब महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी तो युवक ने उसका मुह दबा लिया,
तभी महिला की आवाज सुनकर घर में रह रही चचेरी बहन भागती हुई
घर के अंदर अपनी बहन के पास पहुंची तब युवक ने कहा कि
“उसकी की हुई गलत हरकत अगर किसी को बतायी तो दोनों बहनो को जान से मार देगा”,
धमकी दे कर युवक वहां से रफूचक्कर हो गया|
आपको बता दें महिला घर में अकेली थी और परिवार के सभी परिजन खेत में काम करने के लिए गए हुए थे|
जबकि,इसके पहले भी युवक ने महिला के साथ दो बार जबरदस्ती की थी,
परन्तु समाज और लोक लाज का डर तथा युवक मलखान द्वारा माफ़ी मांगने व लोगों के समझाने की वजह से कोई शिकायत नहीं की गयी थी|
हालाँकि युवक की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ और उसने पुनः यही हरकत दोहराई जो घटना दिनांक 10/09/2019 को हुई|
यह घटना थाना माखी, ग्राम पंडितखेड़ा, मजरा भदेवना, जिला उन्नाव में घटित हुई,
घटना पीड़िता जिसका नाम दर्शिनी पुत्री रामू लोधी के साथ उसी गाओं के रहने वाले युवक मलखान पुत्र रामकिशन द्वारा, दोपहर एक बजे की गयी थी|
जिसकी शिकायत महिला ने उसी दिन जा कर थाना माखी में करी लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी,
जिसके बाद महिला ने एस० पी० कार्यालय उन्नाव में जाकर भी अपनी शिकायत की तहरीर दी,
लेकिन उस बेबस महिला की शिकायत को पुलिस वालों ने नहीं देखा व
किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की, न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज की,
जब महिला अपने गावं और क्षेत्र के थाने के चक्कर लगा-लगा कर थक गयी
तब पीड़िता दर्शिनी ने लखनऊ का रुख करते हुए अपना शिकायत पत्र ‘प्रमुख सचिव गृह,लखनऊ’ को देकर न्याय की फरियाद की है

अब देखना यह कि पीड़िता दर्शिनी को न्याय और उस दुष्ट युवक मलखान को सजा मिलती है

कि एक बार फिर दोहराया जायेगा रूह कपां देने वाला सेंगर कांड ,

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More