हमीरपुर : बंधक बनाके महिला से किया दुष्कर्म, शिकायती पत्र भेज मुख्यमंत्री से माँगा न्याय
हमीरपुर, के राठ में शौच को गई विवाहिता को दो दबंगों ने तमंचे के बल पर अगवा कर लिया।
दिल्ली में बंधक बनाकर उसके साथ एक पखवारे तक दुष्कर्म किया।
परिवार का दबाव बढ़ने पर बुधवार दिन में राठ बस स्टैंड पर छोड़ दिया।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेज की गुहार लगाई है।
जलालपुर थानाक्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि बीते चार सितंबर को वह शौच के लिए पशुबाडे़ की ओर गई थी।
जहां घात लगाए बैठे गांव के दबंग ने अपने साथी की मदद से तमंचे के बल पर अगवा कर लिया
और नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
जिससे वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसने दिल्ली में खुद को एक कमरे में बंद पाया।
ALSO READ : युवक ने महिला से दुधमुंहे बच्चे को छीन चलती ट्रेन से फेंका, जीआरपी ने लिया हिरासत में
आरोप है कि दबंग ने उसे डरा धमका कर दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर मारपीट कर रेड लाइट एरिया में बेचने की धमकी दी।
यहां महिला की खोजबीन में लगे परिजनों ने आरोपी के परिवार पर दबाव बनाया।
जिससे नाराज आरोपी ने महिला से मारपीट करते हुए जानमाल की धमकी दी।
बताया बुधवार को उसे दिल्ली से लाकर राठ बस स्टैंड में छोड़ गए।
जहां से वह कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां पहुंची।