सांसद आजम खां के खिलाफ भैंस खुलवाने के आरोप में दो और मुकदमे दर्ज किए

0
यतीमखाना में रहने वाले लोगों के घर पर बुलडोजर चलवा कर लूटपाट करने
और भैंस खुलवाने के आरोप में सांसद आजम खां के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज किए हैं।
इस प्रकरण में आजम खां के खिलाफ सात मुकदमे पहले से दर्ज है।
इन दोनों मुकदमों में आजम खां के साथ पूर्व सीओ आलेहसन,
आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, सपा नेता वीरेंद्र गोयल, एसओजी के सिपाही धर्मेंद्र और इस्लाम ठेकेदार के नाम शामिल हैं।
कोतवाली थाना क्षेत्र के घोसियान निवासी कमर का आरोप है कि 15 अक्तूबर 2016 तड़के
तत्कालीन सीओ आले हसन खां, सिपाही धर्मेद्र, शानू खां, इस्लाम ठेकेदार के अलावा सपा नेता वीरेंद्र गोयल और तीस अज्ञात लोग घर में घुस गए थे।
जहां परिवार का सारा सामान निकालकर फेंक दिया।
उसके बाद मकान पर बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान घर में बंधी चार भैंसें भी खोल कर ले गए।

आरोपी विरोध करने पर चरस में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चले गए थे।

इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इसके अलावा इरफान ने भी आरोप लगाया है कि उपरोक्त आरोपी उसके घर में घुस गए थे।
जहां उसके व परिवार के साथ मारपीट करते हुए उसको घर से निकाल दिया था।
बाद में उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया और उसके घर में बंधी भी भैंस को खोलकर ले गए थे।
उसकी भैंस आजम खां की गोशाला में बंधी है। इस मामले में भी पुलिस ने रिपोर्ट  दर्ज कर ली है। साथ लूट का मुकदमा भी दर्ज किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More