Ayodhya Case : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई,
अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में आज 16वें दिन सुनवाई शुरू हो गई है।
इससे पहले बुधवार को सुनवाई में कहा गया कि
अयोध्या राम जन्मभूमि पर बनाए गए विवादित ढांचे को इस्लामिक कानून में मस्जिद नहीं माना जा सकता
क्योंकि मस्जिद न तो जबरदस्ती कब्जा की गई जगह पर बनाई जा सकती है
और न ही मंदिर तोड़ कर बनाई सकती है।
यह भी साबित नहीं हुआ कि बाबर ने इसे अल्लाह को समर्पित किया था।
ये दलीलें गुरुवार को अखिल भारत श्रीराम जन्मभूमि पुनुरोद्धार समिति की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दी गईं।
यह भी कहा गया कि 1992 में ढहाया गया ढांचा मंदिर था जहां रामलला विराजमान स्थापित हैं, वह बाबरी मस्जिद नहीं थी।
Also read: अब पड़ी डीके शिवकुमार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर
समिति के वकील पीएन मिश्रा और रंजना अग्निहोत्री ने हाईकोर्ट में दी गई-