एटा (उ.प्र.) : हरियाणा से ट्रक में गिट्टी के नीचे छुपाकर तस्करी को ले जाई जा रही 290 पेटी गैरप्रांतीय अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने की बरामद

0
ए पी चौहान व्यूरोचीफ, यूपी वेस्ट-:
एटा पुलिस को मिली सफलता – थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा हरियाणा से ट्रक में
गिट्टी के नीचे छुपाकर तस्करी को ले जाई जा रही 290 पेटी गैरप्रांतीय अवैध अंग्रेजी शराब कीमत करीब 18
लाख रुपये सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार।

etah

एटा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब
माफियाओं की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट
टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर ले जायी जा रही 290 पेटी गैरप्रांतीय अवैध
अंग्रेजी शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 26.08.2019 को थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा मुखबिर की
सूचना पर भदवास बार्डर पर चेकिंग के दौरान सिकन्दराराऊ की ओर से आते ट्रक में गिट्टी के नीचे छुपाकर
लाई गई अवैध गैरप्रातींय अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। मौके से ट्रक चालक सहित दो अभियुक्तोें को
समय करीब 00.30 बजे गिरफ्तार किया गया है।

etah

सख्ती से पूछे जाने पर चालक ने बताया कि गाड़ी में हरियाणा प्रांत की अवैध शराब भरी है, जिसे ट्रक मालिक
मोन्टू उर्फ आशीष बिल्डर ने लोड कराकर फर्रुखाबाद सप्लाई के लिये भेजा था। कब्जे में लिये गये ट्रक को चैक
किया गया तो उसमें 290 पेटी गैरप्रांतीय अंग्रेजी शराब जिसमें 188 पेटी IMPERIAL BLUE तथा *102 पेटी
MACDOWELL NO1 WHISKEY की बरामद हुयी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 18 लाख रूपये है।
इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर
पर शराब खरीद कर उ0प्र0 तथा अन्य राज्यों में मॅहगी दर पर बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान
पहुॅचा रहे है। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना पिलुआ पर मुअसं- 204/19 धारा 60(1), 63, 72
आबकारी अधिनियम व मुअसं- 205/19 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक
कार्यवाही की जा रही है।
Also read : जनसमस्याओं का समाधान न होने से किसानों में आक्रोश दिनांक 02.09.2019 को रिजोर विधुत घर का किसान घेराव करेंगे
एवं इस अवैध धन्धे में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार
अभियुक्त का नामपता रोहित पुत्र धर्मेन्द्र सुनार निवासी ग्राम बडौली, राई, सोनीपत, हरियाणा, प्रवेश पुत्र
राजसिंह जाट निवासी ग्राम बसौदी, राई, सोनीपत, हरियाणा है। प्रकाश में आये अभियुक्त का नामपता मोन्टू
उर्फ आशीष बिल्डर निवासी बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 290 पेटी
गैरप्रांतीय अंग्रेजी शराब कीमत करीब 18 लाख रूपये, एक ट्रक नम्बर एचआर 46सी 9661, दो फर्जी नम्बर
प्लेट बरामद की गई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More