एटा (उ.प्र.) : हरियाणा से ट्रक में गिट्टी के नीचे छुपाकर तस्करी को ले जाई जा रही 290 पेटी गैरप्रांतीय अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने की बरामद
ए पी चौहान व्यूरोचीफ, यूपी वेस्ट-:
एटा पुलिस को मिली सफलता – थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा हरियाणा से ट्रक में
गिट्टी के नीचे छुपाकर तस्करी को ले जाई जा रही 290 पेटी गैरप्रांतीय अवैध अंग्रेजी शराब कीमत करीब 18
लाख रुपये सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार।

एटा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब
माफियाओं की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट
टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर ले जायी जा रही 290 पेटी गैरप्रांतीय अवैध
अंग्रेजी शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 26.08.2019 को थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा मुखबिर की
सूचना पर भदवास बार्डर पर चेकिंग के दौरान सिकन्दराराऊ की ओर से आते ट्रक में गिट्टी के नीचे छुपाकर
लाई गई अवैध गैरप्रातींय अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। मौके से ट्रक चालक सहित दो अभियुक्तोें को
समय करीब 00.30 बजे गिरफ्तार किया गया है।
