जनसमस्याओं का समाधान न होने से किसानों में आक्रोश दिनांक 02.09.2019 को रिजोर विधुत घर का किसान घेराव करेंगे

0

ए पी चौहान व्यूरोचीफ यूपी वेस्ट-:
आज दिनांक 26.08.2019 को समग्र विकास परिषद के बैनर तले एटा सदर तहसील में किसानों

की मासिक पंचायत सम्पन्न हुई उक्त पंचायत में किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि

शासन – प्रशासन जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर नहीं है|कागजी घोड़े इधर से उधर दौड़ रहे हैं |

अधिकांश अधिकारी कर्मचारी मौके को देखे विना ही ऑनलाइन शिकायतों का ऑनलाइन निस्तारण आख्या भेज अपना कोरम पूरा कर रहे हैं |

जबकि सच्चाई यह है कि जमीन पर कुछ भी नहीं हो रहा है|

इसलिए किसानों ने निर्णय लिया कि एक एक विभाग का घेराव कर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की जाएगी,

और प्रदर्शनों को सफल बनाने हेतु किसानों ने व्यापक रणनीति तैयार कर निम्नलिखित मांगो को प्रमुख रूप से उठाया गया।

1 :- सरकारी जमीनों पर तहसील कर्मियों की मिलीभगत से भूमाफिया अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं| कब्जा मुक्त कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
2 :- ईशन नदी में सराय जवाहरपुर पर मानक के विपरीत लगाई गई दीवार को तत्काल हटवाया जाय ,और टेल तक पानी पहुँचवाया जाए।
3 :- विधुत विभाग की घोर लापरवाही एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही लूट से पनपे आक्रोश की            बजह से दिनांक 02.09.2019 को रिजोर विजली घर का घेराव किया जाएगा।
also read-: ग्राम डोमरी :”जब पीएम के आदर्श ग्राम की ये हालत है तो अन्य गांवों की क्या दशा होगी”
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेन्द्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, अरविंद
शाक्य प्रदेश महासचिव, डॉ0 राजपाल सिंह वर्मा मण्डल उपाध्यक्ष, थान सिंह लोधी जिलाध्यक्ष, ठा0 अखण्ड
प्रताप सिंह, हाकिम सिंह वर्मा प्रधान, द्वारिका प्रशाद वर्मा महात्मा जी, अशोक यादव ब्लॉक अध्यक्ष,
रामनिवास वर्मा, मोहर सिंह, ठा0 प्रदीप सिंह, कप्तान सिंह लोधी, शकुंतला देवी, स्नेहलता चौहान, जशोदा
देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More