चाकू से हमला कर घायल कर दिया
एनआईटी तीन स्थित आंगन रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी में आए एक युवक की रेस्तरां मालिक व कर्मचारियों ने पलटे और चाकू से वारकर हत्या कर दी। थाना एसजीएम नगर पुलिस ने रेस्तरां मालिक सहित 20 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं बुधवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने एक-दो चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने पर लोगों ने जाम खोला।
एनआईटी 2सी विडो होम निवासी जितेश भाटिया ने बताया कि उनके ममेरे भाई संदीप के बेटे का मंगलवार को जन्मदिन था। संदीप ने ईएसआई मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित आंगन रेस्तरां में पार्टी रखी थी। पार्टी में जितेश का 26 वर्षीय भाई हितेश अपनी पत्नी साक्षी के साथ गया था।
पार्टी के दौरान संदीप के पास काम करने वाले एक युवक की वहां एक वेटर से किसी बात पर कहासुनी हो गई। यह देख संदीप बीच बचाव कराने लगा, मगर तभी वेटर ने संदीप को थप्पड़ जड़ दिया।
इस पर वहां हंगामा होने लगा। जितेश के अनुसार, उसका भाई हितेश भी बीच-बचाव के लिए पहुंच गया। हितेश की पत्नी साक्षी भी बीच बचाव करने लगी।
जितेश ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट के वेटरों ने पार्टी में शामिल लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान रेस्तरां संचालक सचिन भाटिया ने फोन कर कुछ और युवकों को वहां बुला लिया। इस पर पार्टी में शामिल लोग वहां से जान बचाकर भागने लगे।
जितेश के अनुसार, हितेश भी वहां से निकल रहा था, मगर तभी हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और खींचकर रेस्तरां के अंदर ले गए। आरोपियों ने जितेश को उसकी पत्नी के सामने ही बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। कुछ वेटर रसोईघर में से पलटा व चाकू आदि उठा लाए। उनमें से एक ने हितेश के सिर में पलटे से वार किया। इसके बाद हमलावरों ने हितेश पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
Independence Day 2019: आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहें हैं प्रधानमंत्री
पत्नी साक्षी के अनुसार, बेहोश हितेश को हमलावर अपनी कार में डालकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गई और हमलावर हितेश को छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने हितेश को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एसजीएम नगर थाना प्रभारी हरदीप सिंह ने बताया कि रेस्तरां मालिक सचिन भाटिया सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।