शामली जनपद की स्थापना के क़रीब 8 वर्षों बाद जनपद वासियों को महिला थाने की  मिली सौग़ात

0
शामली। 6 जून 2019 को जनपद में स्थापित महिला थाने का सुन्दरीकरण, भवन की मरम्मत, वृक्षारोपण, जनशक्ति व उपकरणों का व्यवस्थापन आदि
पूर्ण करने के उपरान्त विधिवत लोकार्पण करने का कार्य 16 जुलाई 2019 को डीआईजी सहारनपुर रेंज श्री उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा सम्पन्न किया गया।

शामली जनपद की

सम्पूर्ण जनपद की महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई के लिए जनपद में एक बड़ी जन-सुविधा का सृजन हुआ है; इससे महिलाओं व बच्चियों को काफ़ी राहत मिलने वाली है।
जनपद में महिला थाने की स्थापना से मीडिया समेत समस्त जनमानस, ख़ासकर महिलाएँ, काफ़ी ख़ुश व सकारात्मक नज़र आए।
शामली कप्तान अजय कुमार के द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर तेज़ी के साथ महिला थाने की स्थापना व

संसाधनों से लैस करने के कठिन कार्य को महज़ 40 दिनों में पूर्ण करने को लेकर समस्त मीडिया,
जनमानस व जन प्रतिनिधियों ने मुक्त कण्ठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
साथ ही, एसपी द्वारा बालिका सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्रयासों व दिए जाने वाले समय के लिए भी सभी ने समवेत स्वर में सराहना की।

रिपोर्ट- मो०सनी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More