साक्षी को हुआ अपनी गलती का एहसास कहा- पापा मुझे माफ कर दो, ‘मां प्लीज दवा खा लो’

0
लखनऊ। पापा, मुझे माफ कर दीजिए, मुझसे गलती हो गई. मैंने सुना है मां सदमे में हैं….मां प्लीज दवाई खा लो और जल्दी ठीक हो जाओ…ये शब्द हैं
उस बेटी साक्षी मिश्रा के जिसने घर से भागकर अजितेश कुमार से शादी रचाई, उसके बाद एक वीडियो जारी कर मां-बाप के ऊपर गंभीर आरोप भी लगाए।
एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए साक्षी मिश्रा फफक-फफक कर रो पड़ी. कपकपाती जुबान, भर्राते गले और पलकों में आंसुओं को सजाए साक्षी ने अपनी मां से गुजारिश की है कि वो दवा खा लें।
मीडिया में आकर साक्षी के पिता से बताया था कि जब से साक्षी घर से गई है तब से मां खाना नहीं खा रही और दवा भी नहीं ले रही. जिसके बाद साक्षी का दिल कांप गया।
बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने एक निजी न्यूज चैनल के जरिए अपने पिता से कहा कि मुझे माफ कर दो मुझसे गलती हो गई।
मां की सेहत के बारे में जानकर साक्षी ने हाथ जोड़ कर निवेदव किया कि प्लीज मां दवाई खा लो और जल्दी ठीक हो जाओ।
कैमरे के सामने साक्षी अपने माता-पिता के सवाल पर फूट-फूट कर रोती रहीं. हालांकि साक्षी ने इससे पहले जो वीडियो जारी किया था उसमें वो अपने घरवालों से बेहद खफा नजर आ रहीं थी।
दरअसल जब से ये खबर मीडिया में आई हर किसी के जुबान पर सिर्फ साक्षी का ही नाम था कोई उसे सपोर्ट कर रहा था तो कोई ट्रोल।
उत्तर प्रदेश के बरेली बिथरी चौनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी का प्रेम विवाह मामला मीडिया की सुर्खियों में है।
बरेली के बिथरी चौनपुर के भाजपा विधायक की बेटी साक्षी दो जुलाई को घर छोड़कर प्रेमी अजितेश के साथ चली गई थी। साक्षी ने अजितेश के साथ दो वीडियो वायरल किए, जिसमें उसने खुद को जान का खतरा बताया और सुरक्षा मांगी
इस मामले को लेकर साक्षी के भाई विक्की का कहना है कि उन्हें अपनी बहन से ये उम्मीद बिल्कुल नहीं थी. उसके लगाए आरोप असहनीय हैं।
साक्षी की मां सुनीता बेटी के इस तरह के बयानों की वजह से सदमे में हैं और कई दिनों से कुछ खा-पी नहीं रही हैं. कमजोरी के चलते उनकी हालत खराब है।
विक्की का कहना है कि उनकी बहन का चाहे जो भी कहे, मगर हमने उसे हमेशा सपोर्ट किया. उसने पढ़ाई के लिए जयपुर जाने का मन बनाया तो भाई ने ही मां-बाप से उसकी पैरवी की।
कॉलेज में मोबाइल बैन होने के बावजूद उसे 20 हजार रुपये का मोबाइल दिलाया. इस सब के बाद जब बहन का ऐसे आरोप लगाना बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
गौरतलब है कि 23 साल की साक्षी मिश्रा ने बुधवार को वीडियो में कहा था कि जाति के बाहर शादी करने के कारण उसे पिता राजेश मिश्रा, भाई और उसके समर्थकों से जान का खतरा है।
इसके साथ ही साक्षी ने अपने और अपने पति अजितेश कुमार (29) के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी और प्रोटेक्शन के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट भी पहुंची।
अपनी बेटी के वीडियो पर विवाद बढ़ने पर राजेश मिश्रा ने गुरुवार को एक बयान जारी कर साक्षी के आरोप को नकार दिया. उन्होंने कहा कि साक्षी एक बालिक है और उसे अपने फैसले लेने का अधिकार है।
राजेश ने कहा, “मैंने ना किसी को धमकी दी, ना मैंने कुछ तलाश किया. बालिग लोग हैं, उनको निर्णय लेने का अधिकार है. मुझसे किसी को कोई खतरा नहीं है।
ना मैंने किसी को फोन किया, ना मेरे परिवार के किसी आदमी ने किया. मैं जनता का काम निपटा रहा हूं. मेरी तरफ से किसी को कोई खतरा नहीं है।
उन्होंने कहा कि ‘कोई आदमी नहीं ढूंढ रहा है और ना ही मुझे इसके बारे में कोई जानकारी है। वह कहां है, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह बात गलत है कि कोई ढूंढ रहा है. कोई नहीं ढूंढ रहा है. मैं तो कहीं गया नहीं हूं. सबको पता है कि मैं यही हूं. मेरे लोग यहां हैं. भाई और भतीजे आए हैं।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More