इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai KONA भारत में हुई लॉन्च, 57 मिनट में होगी फुल चार्ज; चलेगी 425 किलोमीटर

0
इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai KONA भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 25.30 लाख से शुरू है लेकिन बाद में ये कीमत बढ़ सकती है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की खासियत है इसकी चार्जिंग। 50 किलोवाट DC फास्ट चार्जर से केवल 57 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।

वहीं अगर इसे नॉर्मल AC सोर्स से चार्ज करेंगे तो फुल चार्जिंग में 6 घंटे 10 मिनट लगेंगे।
इस कार के साथ कंपनी होम चार्जर दे रही है। Hyundai के शोरूम्स में चार्जिंग पॉइंट लगाए जाएंगे। देश के चार बड़े शहरों में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
जहां से कस्टमर इन्हें चार्ज कर सकेंगे। Hyundai KONA एक बार की फुल चार्जिंग के बाद 425 किलोमीटर चलेगी।
वन स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है. मैनुअली गियर बदलने का सिस्टम नहीं है. ये एसयूवी ईको, कंफर्ट और स्पोर्ट, यानी तीन ड्राइव मोड में आ रही है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स लगे हुए हैं. हिल असिस्ट, डिस्क ब्रेक, वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स से ये कार लैस है।
100 किलोवाट के मोटर के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव होगी. 131 Bhp पावर के साथ कंपनी का दावा है कि 9.7 सेकेंड्स में कार 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेगी।
KONA के अगले हिस्से में एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट लगी हुई है और माउंटेड हेड लैंप्स से लैस है। कार का इंटीरियर बहुत खास है।

Hyundai KONA

ड्राइविंग मोड के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। मोबाइल चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग सिस्टम है।
लेदर सीट, इलेक्ट्रिक सन रूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स भी इस कार में दिए गए हैं।
कहा जा रहा है कि भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की अभी बस शुरुआत हुई है और KONA की टक्कर में अभी यहां कोई नहीं है।
बजट में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सस्ते लोन को बढ़ावा दिया जाएगा।
भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य का अंदाजा KONA की बिक्री देखकर लग जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More