अलीगढ़: चलती ट्रेन में मुस्लिम छात्र से मारपीट, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

0
अलीगढ़। जवां थाना इलाके के तालिबनगर के रहने वाले हाफिज मोहम्मद फरमान नियाजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दावा किया है कि,
मुस्लिम छात्र से
बरेली जाते समय चलती ट्रेन में कुछ लोगों ने पिटाई की। जिसके चलते वहबेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो किसी अनजान जगह पर था।
वीडियो के साथ एक टेक्स्ट मेसेज व कुछ फोटो भी वायरल किए गए हैं। युवक के बयान अलीगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पीड़ित छात्र काकहना है कि, वह बरेली के ख्वाजा कुतुब इलाके के मदरसा में पढ़ता है। वह पढ़ाई के लिए अलीगढ़ से बरेली पैसेंजर में सफर कर रहा था तभी राजघाट नरौरा स्टेशन के पास कुछ लोग ट्रेन में आए और
गालियों के साथ मारपीट करने लगे। फिर टोपी को सर से उतारकर ट्रेन से बाहर फेंक दिया। उसके बाद पिटाई की, कपड़े फाड़ दिए, चश्मा तोड़ दिया और मारकर बेहोश कर दिया।
इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने आरोप लगाते हुए कहा की मॉब लिंचिंग जैसी ये घटना मामूली नहीं है।
हर दिन कोई न कोई घटना हो रही है। उन्होंने समुदाय विषेष के लोगों को धर्म व वेशभूषा के आधार पर टारगेट किए जाने पर चिंता जताते हुए कहा कि, ऐसी घटनाओं से हिंदुस्तान टूट जाएगा।
एसएसपी आकाश कुलहरि ने कहा कि ये मॉब लिंचिंग का केस नहीं है। ये लड़ाई का केस है और जहर खुरानी का केस है। 18 जून को वह बरेली जा रहा था।
तभी यह घटना हुई है। तब पुलिस को भी कोई सूचना नहीं दी गई। अब तहरीर मिली है, जिसके अनुसार जहर खुरानी व
चोरी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना ट्रेन में हुई थी, इसलिए जीआरपी संभल को मामला ट्रांसफर किया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More