सुल्तानपुर: पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली

0
सुल्तानपुर। सीताकुंड पुलिस चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर गुरुवार की रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी।
युवक को मारी गोली
युवक के साथ एक महिला भी, उसने जलकल विभाग के कार्यालय परिसर में छिपकर अपनी जान बचाई। बदमाशों की गोली लगने से युवक का आधा सिर उड़ गया था।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। दावा है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुरुवार की रात कोतवाली नगर के लोलेपुर निवासी चांद बाबू पुत्र इबरार घर की एक महिला के साथ दवा लेकर बाइक से घर लौट रहा था।
साथ मौजूद महिला ने बताया कि दीवानी कोर्ट के पास स्कार्पियों सवार बदमाशों ने पहले बाइक को टक्कर मारी। जान बचाने के लिए दोनों जल निगम के कैम्पस में घुस गए।
लेकिन बदमाशों ने चांद बाबू पर चार राउंड गोलियां बरसाई। जब वो अचेत होकर जमीन पर गिर गया तो वो भाग निकले।
एसपी हिमांशु कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने चांद बाबू को अस्पताल भिजवाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला ने हमलावरों को पहचानने का दावा किया है। महिला के अनुसार हमलावरों में मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद अफसर, मोहम्मद सफदर,
मोहम्मद मुसीद के अलावा तीन अन्य साथी शामिल हैं। एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि मृतक चांद के एक सिपाही फहीम की हत्या के मुकदमें का आरोपित था।
वह जेल भी जा चुका है। हत्या संभव कि पुरानी रंजिश में की गई है। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More