बेटियों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार चलाएगी ‘जुलाई अभियान’, 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेटियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए एक अहम फैसला लिया है।
यूपी में बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बालिका सुरक्षा जागरुकता के लिए ‘जुलाई अभियान’ चलाने का निर्णय लिया है।
मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।
साथ ही जागरुकता अभियान की रूपरेखा भी भेजी है। यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिसमें स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जागरुकता प्रदान की जाएगी।
मुख्य सचिव ने मामले में जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से जागरुकता अभियान की रूपरेखा के आधार पर बनाई गई कार्य-योजना को 28 जून तक डीजीपी मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया है।
यह अभियान प्रत्येक जिलेके जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन के दो अधिकारी व कर्मचारी (एक महिला व एक पुरुष) द्वारा दी जाएगी।
इनके सहयोग में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक या दो एक्सपर्ट लगाए जाएंगे जो महिला सुरक्षा के बारे में ब्रीफिंग संबंधी आयोजनों के बारे में जानकारी रखते हों।
स्कूलों के चयन में गांव व छोटे कस्बों के स्कूल व कॉलेजों को वरीयता दी जाएगी।