नोएडा: लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगे थे अब तक लाखों, 9 आरोपी गिरफ्तार

0
नोएडा। पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक शिकायत पर कार्रवाई के दौरान यह गैंग को पकड़ा है। यह घटना नोएडा के सेक्टर 63 की है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस गैंग का मुख्य आरोपी फरार है।

थाना फेस -3 के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नवजीवन इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के लोगों ने लोन दिलाने के नाम पर उससे 6 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए हैं। बता दें कि यह कंपनी सेक्टर 63 में ही अपना ऑफिस बनाकर लोगों को चूना लगाती थी।

उन्होंने यह भी बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने ए-82 सेक्टर 63 में छापा मारकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फैसल, असद, समीर, बिलाल, मोहम्मद जैनुल, आरिफ, अजीम, अमन व मोहम्मद आकिल के रूप में हुई है। पुलिस अब इस गैंग से यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनके तार कहां कहां तक जुड़े हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस गैंग का सरगना राजा उर्फ नजर नवाज अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी मार रही है। एसएसपी ने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 90 हजार रुपए नगद, भारी मात्रा में कंपनी के लोन सैंक्शन फॉर्म,

लेटर पैड, कंपनी को संचालित करने में प्रयोग होने वाले 19 मोबाइल फोन, दो कार आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि अब तक इन लोगों ने हजारों लोगों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी की है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More