गोरखपुर: राजघाट थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

0
गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के रायगंज उत्तरी में हुई चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए।
पुलिस चोरो की धरपकड़ में लगी हुई थी और राजघाट थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान
मुखबिर की सूचना पर हर्बटबन्धा से दो लोगो को गिरफ्तार किया और

चोरी की घटना

पूछताछ में इन चोरो ने चोरी की घटना को स्वीकार किया।
पुलिस ने पकड़े गये चोर अर्श आलम खान पुत्र जहाँगीर, मोहम्मद हाजमा पुत्र स्व:मो०अहमद
निवासी पहाड़पुर थाना राजघाट के पास से 1 सैमसंग Duos मोबाइल,
6 मोबाइल 1 टैबलेट के अलावा 27 हजार नगद बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में राजघाट प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय,
उ०नि० दयाशंकर यादव,उ०नि० सुनील कुमार का०धर्मेंद्र कुमार सिंह,
का०संजय कुमार, का०नन्दन कुमार गुप्ता मौजूद थे।
प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी०पी० सिंह ने घटना की जानकारी दी।
रिपोर्ट- संपूर्णेश पांडेय

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More