देवरिया: अव्यवस्थाओं के चलते, जिला अस्पताल में दम तोड़ रही सुविधाएं
देवरिया। ना प्रशासन का डर,ना सीएमओ का डर, और ना ही मीडिया से डर,
जीते जी चार कंधों का सहारा आखिर कब तक रहेगी अस्पताल की लाचारी,
ना स्ट्रेचर ना एम्बुलेंस ना ही स्टाप,भगवान भरोसे अस्पताल,
दिन प्रतिदिन बढ़ती लापरवाहियों से हर व्यक्ति परेशान,
बीमारी की अवस्था में रिफर के सिवा नहीं होता सही तरीके से इलाज,
फिर क्या फायदा ऐसे इमरजेंसी का जो छोटी या बड़ी किसी बीमारी का नहीं करता सही तरीके से इलाज,
बाहरी मेडिकल की कमीशन खोरी और दवा के सप्लाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,
देवरिया जिलाअस्पताल,में डॉक्टर और फार्मासिस्टो को कमीशन के खेल से फुर्सत नहीं फिर क्या करेंगे इलाज ,
गरीब लाचार मरीजों का इलाज के नाम पर जिला अस्पताल में सिर्फ और सिर्फ शोषण के सिवा कुछ नहीं,
वही दवा के नाम पर सिर्फ नार्मल सलाईन, नार मेट्रोजिल,और पेनकिलर से चलाते है काम,
वही दूसरी तरफ बाकि की दवा बाहरी मेडिकल से मगा कर कमीशन खोरी से चलाते है काम,
लाचार मरीज शिकायत करे भी तो बड़े साहब सुनते नहीं,
अवगत कराने के बाद भी ये खेल चलता रहता है, कुछ दिन पहले देवरिया के एक प्राईवेट हॉस्पिटल में छापा पड़ा था।
जहा जिला अस्पताल में कई बोरा दवा और मास्क, बोतल,इंजेक्शन ऐसे तमाम दवा पकड़ी गई,
पर कुछ खास कार्यवाही बड़े साहब ने नहीं की इस खानापूर्ति को आप लोग भी समझ सकते है।
कुशीनगर: स्वच्छता के नाम पर सरकारी धन का किया जा रहा दुरुपयोग