कानपुर: लापता मीट व्यापारी का बोरे में मिला शव
कानपुर। दो दिनों से लापता मीट कारोबारी का शव बुधवार सुबह वनपुरवा के पास मिला है।
कारोबारी का शव बोरे में बंधा था। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है।
मृतक की पत्नी ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है।
पुलिस कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई है।
बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली फेस वन में रहने वाले प्रेम कुमार (45) की नरपत नगर में मीट की दुकान थी।
परिवार में पत्नी रेखा और बच्चे सोनम, पूनम, रवि और शिवम के साथ रहते थे।
प्रेम बीते सोमवार की रात शॉप बंद करके घर वापस लौटे थे।
लेकिन जरूरी काम बताकर घर से चले गए। लेकिन दोबारा घर नहीं लौटे।
पत्नी रेखा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह वनपुरवा की तरफ से मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने एक बोरा दिखाई पड़ा।
जिससे बदबू आ रही थी। लोगों ने पास जाकर देखा तो
बोरे में खून लगा था और एक हाथ बोरे के बाहर निकला था।
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोला तो मीट कारोबारी का शव मिला।
फॉरेंसिक टीम का मानना है कि, प्रेम की गला दबाकर हत्या की गई है।
शव लगभग दो दिन पुराना है और शव के बाएं हाथ का पंजा भी गायब है।
रेखा का आरोप है कि उनके पति प्रेम की अन्य मीट कारोबारी संजीव से दुश्मनी है।
संजीव व उसके साथी अजय ने प्रेम को सोमवार की रात बुलाया था।
इसके बाद प्रेम को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी है।
एसपी साऊथ रवीना त्यागी ने बताया कि,
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फॉरेंसिक टीम ने गहनता से जांच कर रही है।
मृतक की पत्नी ने हत्या का शक जाहिर किया है।
जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।
कानपुर: पुलिस जीप ने चबूतरे पर बैठे युवक को कुचला; नाराज लोगों ने किया हंगामा
