जम्मूतवी से कोलकाता जा रही सियालदह एक्सप्रेस के कोच में लगी आग
शाहजहांपुर/बरेली। जम्मूतवी से कोलकाता जा रही सियालदह एक्सप्रेस के कोच में शुक्रवार दोपहर बरेली के रसोइया और
पीतांबरपुर स्टेशन के बीच शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
बिजली के तार जलने से कोच में धुआं भर गया।
ट्रेन को चेन पुलिंग करके रोका गया और यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।
फिर शाहजहांपुर पहुंचने पर कोच को अलग करके उसे सील कर दिया गया।
डाउन 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर करीब 12:50 बजे बरेली से शाहजहांपुर के लिए चली थी।
1:05 बजे ट्रेन रसोइया-पीतांबरपुर स्टेशन के बीच पहुंची।
यहां जनरल कोच में लगे पंखे के पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
कुछ ही मिनट में कोच के अंदर धुआं भर गया। यात्रियों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर गार्ड रमेश चंद्र ने एस्कॉर्ट में तैनात हेड कांस्टेबल हरे राम प्रसाद के साथ मिलकर चेन पुलिंग और वैक्यूम इस्तेमाल कर ट्रेन रोकी।
कोच के यात्रियों को आनन-फानन में दूसरे कोच में शिफ्ट कर अग्निशमन यंत्रों के जरिए आग पर काबू पाया। कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी गई।
ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। करीब 2:30 बजे शाहजहांपुर पहुंचने पर एसएस मनोज कुमार, आरपीएफ कमांडेंट वीके सिंह,
एसएस इलेक्ट्रिक केके चौरसिया, सीएंडडब्ल्यू विभाग के डीके अमन ने टीम के साथ ट्रेन को चेक किया।
यहां वायरिंग अलग करने के बाद कोच को सील कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन को शाहजहांपुर से लखनऊ रवाना किया गया।
समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस मामले की जांच ज्वाइंट कमेटी करेगी। बीते दिनों इसी ट्रेन में वेल्डिंग खुलने से कोच फट गया था।
डाउन जम्मूतवी एक्सप्रेस के जनरल कोच में रसोइया-पीतांबरपुर स्टेशन के बीच शॉर्ट सर्किट हो गया था।