संगठन की कड़ी मेहनत की वजह से लोकसभा चुनाव में यह सफलता मिली: सीएम योगी

0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठन की कड़ी मेहनत की वजह से लोकसभा चुनाव में यह सफलता मिली है। चुनाव से पहले ही मोदी है तो मुमकिन है नारा दिया गया, जिसे जनता ने सार्थक साबित किया है।
विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मठ में भेजने की बात करने वाले लोग अपने घर से भी नहीं निकल रहे।बहुत सारे लोगों की दुकानें बंद हो गई हैं।
योगी ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि पहली बार देश की सरकार के खिलाफ कोई भी एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नहीं रहा। विपक्ष के पास मुद्दों का आभाव था।
वो नाकारात्मक राजनीति करते रहे। इसलिए टीका टिप्पणी करना शुरू किया। उप्र में सात चरणों में चुनाव सम्पन्न हुआ लेकिन कहीं भी कानून व्यवस्था की समस्या नहीं आयी।
योगी ने कहा कि हम चुनाव के दौरान ही कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 60 से 65 सीटें आएंगी। कई लोगों को लगता था कि हम कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ाकर बोल रहे हैं। किसी प्रकार मोदीजी को रोकना है। यह बात कहने वाले आज कहां पहुंच गए।
अपनी खुद की सीट भी नहीं बचा पाए और वह सभी धराशाई हो चुके हैं। यह सब इस बात की ओर इशारा करता है कि जनता सकारात्मक राजनीति चाहती है।
बता दें कि लोकसभा चनुाव में सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन के बावजूद एनडीए उत्तरप्रदेश में 64 सीटों जीतने में कामयाब रही। वहीं, महागठबंधन को 15, कांग्रेस को 1सीट पर जीत मिली। भाजपा को यहां 49.5% वोट मिले।
महागठबंधन को 38.97% (सपा-17.98%,बसपा-19.31%, रालोद-1.68%) वोट मिले। वहीं, कांग्रेस का वोट प्रतिशत 6.26% रहा। कांग्रेस में सिर्फ सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव जीत पाईं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More