प्रयागराज: स्वच्छता पर वाहवाही लूटने वाली बीजेपी सरकार ने कुंभ के दौरान 4200 करोड़ किये खर्च लेकिन मेला क्षेत्र से 2000 टन कूड़े का निस्तारण अब तक नही कर सकी

0
प्रयागराज। कुंभ के दौरान साफ-सफाई के लिए वाहवाही लूटने वाली उत्तर प्रदेश सरकार
अब मेला क्षेत्र से इकट्ठा हुए करीब 2000 टन कचरे का निपटारा करने में नाकाम साबित हो रही है।
कूड़ा और निर्माण सामग्री मेला क्षेत्र से 7 किमी दूर बसवार गांव में
सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर फैली पड़ी है। बारिश से पहले इसे ठिकाने नहीं लगाया गया तो
बीमारियां फैलने का खतरा है। 45 दिन चले कुंभ मेला पर सरकार ने 4200 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
इस कचरे को लेकर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने
सेवानिवृत जस्टिस अरुण टंडन की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति बनाई थी।
समिति ने कहा था कि यह कचरा खुले में रखा गया है,
जो लोगों के लिए परेशानियां पैदा कर रहा है।
पिछले महीने एनजीटी ने प्रयागराज प्रशासन से
यह समस्या तत्काल हल करने को कहा था।
पहले शिकायत मिली थी कि प्रयागराज जिले के बसवार गांव स्थित
सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट सितंबर 2018 से बंद है। इस पर उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव ने
जवाब मांगा था। तब प्लांट के प्रबंधकों ने अपने जवाब में कहा था कि
प्लांट की क्षमता राेजाना 400 टन कचरा निपटाने की है, जबकि यहां 600 टन कचरा पहुंच रहा है।
मेला क्षेत्र के आसपासगांवबसवार, ठाकुरपुरवा, मोहब्बतगंज, बुंगी और
सिमता के लोगों को कहना है कि कूड़े का बारिश से पहले निपटारा नहीं हुआ तो
परेशानियां बहुत बढ़ जाएंगी। गंदगी और मच्छरों की वजह से यहां रहना मुश्किल हो जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More