अलीगढ़: AMU के हॉस्टल में मेडिकल के चार छात्रों ने की शराब-गांजा पार्टी, हुए सस्पेंड
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के हादी हसन हॉल में शराब व गांजा पीने के आरोप में एमबीबीएस के चार छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। जिस छात्र के कमरे में बैठकर शराब पार्टी की गई, उसे भी निलंबित किया गया है।
मामला सोमवार रात का है। यहां चार छात्रों ने शराब पार्टी की, जिसका वीडियो भी सामने आया। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमरे की तलाशी के दौरान खाली बोतल, चिप्स के पैकेट व अन्य सामान मिले थे।
-
एएमयू के हादी हसन हॉल में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र रहते हैं। बीते सोमवार को रजत चौधरी, अमित कुमार, श्रेयांश बिंदल एवं सूर्य प्रताप सिंह ने कमरा नंबर 476 में मौजूद थे। इन चारों ने रात में कमरे में जमकर शराब और गांजा पिया। छात्रों के नशा करते हुए किसी ने वीडियो और फोटो बना लिए और एएमयू प्रशासन को शिकायत कर दी।
-
एएमयू प्रशासन ने जब कमरे की तलाशी कराई तो उसमे शराब की भरी एवं खाली बोतल, गांजे के प्रयोग के लिए पेपर रोल, गांजे का पैकेट, नमकीन आदि मिली। मामले पर दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चारों आरोपी छात्रों सहित पांच छात्रों को निलंबित कर दिया गया। इनके कैंपस में प्रवेश पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है।
-
एएमयू के पीआओ उमर पीरजादा का कहना है कि कैंपस में मादक पदार्थों का सेवन नियमों के विरुद्ध है। एएमयू प्रशासन किसी को भी इसकी अनुमति नहीं देता। इन छात्रों के हॉस्टल के कमरे में शराब पीने की पुष्टि होने पर ही निलंबन की कार्रवाई हुई है। जांच चल रही है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।