महाराष्ट्र: नक्सलियों ने कमांडो फोर्स पर किया हमला, 16 कमांडो हुए शहीद

0
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को नक्सलियों ने C 60 कमांडो फोर्स को निशाना बनाकर बड़ा हमला कर दिया. इस हमले में 16 कमांडो शहीद हो गए. बताया जाता है कि नक्सलियों ने इस धमाके को IED से अंजाम दिया.
नक्सलियों ने C 60 कमांडो फोर्स को निशाना तब बनाया जब इनका काफिला यहाँ से गुजर रहा था. धमाका इतना जबरदस्त था कि गाडी के परखच्चे उड़ गए. आलाअधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. करीब 10 से 12 जवान गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और राज्य को पूर्ण केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया. फडणवीस से टेलीफोन पर बातचीत में राजनाथ ने घटना पर दुख जताया और हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की.
गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया कि गढ़चिरौली में महाराष्ट्र पुलिस पर हमला एक हताशपूर्ण कायराना हरकत है. हमें अपने शहीद हुए जवानों पर गर्व है. राजनाथ ने यह भी कहा कि देश सेवा में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों का ‘सर्वोच्च बलिदान’ व्यर्थ नहीं जाएगा. हम राज्य को पूर्ण केंद्रीय सहायता दे रहे हैं. गृह मंत्रालय राज्य प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले की निंदा की, जिसमें 16 सी-60 कमांडो शहीद हो गए. प्रधानमंत्री ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. मोदी ने ट्वीट कर कहा- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे जवानों पर किए गए शर्मनाक हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं. उनका बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा.

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

गढ़चिरोली, महाराष्ट्र में सुरक्षा जवानों के ऊपर हुए हमले की खबर से, मुझे बहुत दुख पहुंचा है।

पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ ।

1,926 people are talking about this
तीन दर्जन वाहनों को फूंका 
गढ़चिरौली के कुरखेड़ा में नक्सलियों ने निजी ठेकेदारों के कम से कम तीन दर्जन वाहनों में आग लगा दी थी. यह घटना सुबह उस वक्त घटी जब राज्य का स्थापना दिवस ‘महाराष्ट्र दिवस’ मनाने की तैयारी की जा रही थी. इधर नक्सली पिछले साल 22 अप्रैल के दिन सुरक्षा बलों की तरफ से मारे गए अपने 40 साथियों की मौत की पहली बरसी मनाने के लिए एक सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शन के अंतिम चरण में थे.
जिन वाहनों को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया, उनमें से ज्यादातर अमर इंफास्ट्रक्चर लिमिटेड के थे, जो दादापुर गांव के पास एन एच 136 के पुरादा-येरकाड सेक्टर के लिए निर्माण कार्यो में लगे थे. घटनास्थल से भागने से पहले नक्सलियों ने पिछले साल अपने साथियों की हत्या की निंदा करते हुए पोस्टर और बैनर भी लगाए.
नक्सलियों ने जाने से पहले दो जेसीबी, 11 टिप्पर, डीजल और पेट्रोल टैंकर्स, रोलर्स, जेनरेटर वैन और दो स्थानीय कार्यालयों को भी आग के हवाले कर दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More