ऑपरेशन कवच 12.0: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, 2348 ठिकानों पर रेड, नशा तस्करों और अपराधियों में हड़कंप

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के सुरक्षा घेरे को अभेद्य बनाने और राजधानी को नशामुक्त करने के संकल्प के साथ दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन कवच 12.0’ के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा के नेतृत्व में आयोजित इस महा-अभियान में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और सभी 15 जिलों की 1059 टीमों ने एक साथ 2348 स्थानों पर छापेमारी की। 23 जनवरी की शाम से 24 जनवरी की शाम तक चले इस 24 घंटे के सघन अभियान में नार्कोटिक्स, अवैध हथियार, जुआ और शराब तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।

विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 55 मामले दर्ज कर 59 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 31.21 ग्राम हेरोइन और 30.750 किलो गांजा बरामद हुआ। शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत 231 केस दर्ज किए और 238 तस्करों को दबोचा। इस दौरान 50,110 अवैध शराब के पव्वे, 31 कार्टन बीयर, 12 बीयर की बोतलें और 12 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वाले 1,682 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

ऑपरेशन कवच के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ भी बड़ी सफलता मिली है। आर्म्स एक्ट के 115 मामलों में 117 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 02 पिस्टल, 16 देशी कट्टे, 25 जिंदा कारतूस और 98 घातक चाकू बरामद हुए। जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 149 मामलों में 261 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ₹3,51,730 की नकदी बरामद की। इसके अलावा, 21 ऑटो लिफ्टर्स की गिरफ्तारी के साथ 33 वाहन बरामद किए गए और 31 घोषित अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजा गया।

पुलिस ने अपराध रोकने के लिए 703 लोगों को BNSS की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया और 4,082 व्यक्तियों को एहतियातन हिरासत में लिया। वहीं, डीपी एक्ट की धारा 65 के तहत 25,300 लोगों को हिरासत में लिया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले 4,714 लोगों का कोटपा के तहत चालान भी काटा गया। अभियान के दौरान बवाना में एक नकली कॉस्मेटिक फैक्ट्री पकड़ी गई और साइबर सेल ने करोड़ों की ठगी करने वाले नेशनल शूटर हिमांशु चौहान को गिरफ्तार किया। वहीं, क्राइम ब्रांच ने 2020 से फरार चल रहे घोषित अपराधी अजय कुमार उर्फ सुखवा को रोहिणी से दबोचकर उसके पास से 30 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। इस कार्रवाई से अपराधियों में भारी खौफ पैदा हो गया है और पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More