चांदनी चौक में गर्दन दबोचकर लूटपाट करने वाले गिरोह पर दिल्ली पुलिस का प्रहार, लूटी गई नकदी और सामान बरामद

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके में गर्दन दबाकर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाकों में भोले-भाले राहगीरों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई नकदी, पीड़ित का बैग और चोरी के कपड़े बरामद कर लिए हैं।

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि 21 जनवरी को हरियाणा के पलवल निवासी खालिद के साथ कौड़िया पुल के पास लूटपाट हुई थी। तीन बदमाशों ने उनकी गर्दन दबोचकर ₹6,500 की नकदी और सामान से भरा बैग छीन लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी (कोतवाली) शंकर बनर्जी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

इस केस को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी सुमन कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर (लॉ एंड ऑर्डर) ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में एक समर्पित टीम बनाई गई। इस टीम में सब-इंस्पेक्टर नीरज, हेड कांस्टेबल भूदेव, कांस्टेबल पूरन और कांस्टेबल अमित को शामिल किया गया। टीम ने घटनास्थल और फरार होने वाले रास्तों के दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। स्थानीय मुखबिरों से मिले इनपुट और तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने गांधी मैदान और लेबर चौक के पास घेराबंदी की। टीम की मुस्तैदी के चलते आरोपी अदनान उर्फ नन्हे और कुंदन सिंह को 22 जनवरी की शाम दबोच लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मूल रूप से यूपी के रामपुर और आजमगढ़ के रहने वाले हैं। दिल्ली में वे मजदूरी करते थे, लेकिन शराब और नशे की लत ने उन्हें अपराधी बना दिया। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी आदिल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था और लूटे गए पैसों को आपस में बांटकर ऐश-मौज में खर्च कर दिया था। आरोपी अदनान के पास से एक चोरी का सैमसंग मोबाइल भी बरामद हुआ है।

पुलिस टीम अब इनके तीसरे फरार साथी आदिल की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने इलाके में और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More