मोमोज बेचने वाला निकला दरी दल का मास्टरमाइंड, पुलिस ने फोन खोला तो फटी रह गईं आंखें!

राष्ट्रीय जजमेंट

बरेली। हैदरी दल के मास्टरमाइंड मुहम्मद मजहर अंसारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह कोई एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर हैदरी दल के नाम से अकाउंट चलाकर भडक़ाऊ पोस्ट कर रहा था। इससे पहले हैदरी दल के नाम से भडक़ाऊ पोस्ट करने वालों को कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा तो आरोपित मजहर अंसारी ने अपने अकाउंट का नाम बदलकर आइज आन मुस्लिम गल्र्स रख लिया। पुलिस ने उसे पुराना रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया है।मजहर अंसारी मूल रूप से झारखंड के गिरीडीह जिले के चंपादाह गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने पैतृक गांव से कक्षा 10 तक की पढाई की है। उसके पिता गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। उसके तीन भाई हैं और एक बहन है। तीनों भाई बहन में वह दूसरे नंबर है। आरोपित ने बताया कि पहले वह बैंगलुरू के घुटाली में प्लेस कैफे रेस्टोरेंट में मोमोज बनाने का काम करता था। यहां पर उसने पिछले वर्ष अप्रैल तक काम किया और इसके बाद अक्टूबर में आंध्र प्रदेश के अन्नतापुर के पुलवाचारु रेस्टोरेन्ट में हेल्पर के तौर पर तैनात हो गया। इसके बाद चार दिसंबर से दिल्ली में जमालुद्दीन की दुकान पर मोमोज बनाने का काम कर रहा है। आरोपित ने बताया कि उसने ही हैदरी दल के नाम से इंटरनेट मीडिया अपने अलग-अलग अकाउंट्स बनाए थे और भडक़ाऊ पोस्ट कर रहा था। पुलिस ने जब उसका फोन चेक किया तो पता चला कि उसने हैदरी दल अकाउंट्स के नाम को बदलकर आइज आन मुस्लिम गल्र्स रख लिया। इससे पहले भी उसने कई बार अकाउंट्स का नाम बदला था। इसके अलावा पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित इंटरनेट मीडिया चौनल्स पर किसी अन्य घटनाक्रम की वीडियो उठाकर उनको एडिट करता और समाचार की शक्ल देकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करता। जिससे लोगों को लगे की यह असली समाचार है। पुलिस को बरेली के उपद्रव, अधिकारियों की बाइट आदि के वीडियो भी मजहर की आइडी पर पोस्ट मिले।क्या था हैदरी दल का मामलाईद के दिन से चर्चा में आए हैदरी दल को लेकर पुलिस की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस दल के नाम पर युवक मुस्लिम युवतियों को प्रताडि़त करते उनके साथ अभद्रता करते और उनकी लज्जा भंग करते थे। इन सभी का वीडियो बनाकर उनकी निजिता का भी हनन कर रहे थे। बरेली के गांधी उद्यान में इस दल ने सबसे पहले वीडियो डालने का सिलसिला शुरू किया था मगर पुलिस ने समय रहते आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर दी।हैदरी दल के मास्टरमाइंड को कोतवाली पुलिस ने पुराना रोडवेज से गिरफ्तार किया है। उसके फोन से कई अकाउंट्स संचालित मिले हैं। जिनसे वह भडक़ाऊ वीडियो पोस्ट करता था। आरोपित को गिरफ्तार का न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More