आतिशी के गुरु तेग बहादुर पर कथित अपमानजनक बयान के खिलाफ भाजपा का AAP मुख्यालय पर प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना पर सिख गुरु तेग बहादुर साहिब के अपमान का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को AAP मुख्यालय के बाहर विशाल रोष प्रदर्शन किया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और आतिशी से सार्वजनिक माफी तथा इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आतिशी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर मार्च को रोका और कुछ देर के लिए कार्यकर्ताओं को डिटेन किया, लेकिन बाद में छोड़ दिया।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि केजरीवाल के इशारे पर चाहे पंजाब में भगवंत मान हों या दिल्ली में आतिशी, दोनों सिख गुरुओं और सिख धर्म का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक मंचों पर सिख धार्मिक प्रतीकों का अपमान जानबूझकर सिख समाज की भावनाओं को आहत करने का प्रयास है। चुघ ने गुरु तेगबहादुर की 350वीं जयंती पर ऐसे आचरण को AAP की सिख-विरोधी मानसिकता का प्रमाण बताया और माफी की मांग की।

प्रदर्शनकारी विंडसर प्लेस से AAP दफ्तर की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन फिरोजशाह रोड-माधवराव सिंधिया मार्ग पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की घोषणा की, लेकिन चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्रदर्शन में सांसद कमलजीत सहरावत, योगेन्द्र चांदोलिया, महामंत्री विष्णु मित्तल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर.पी. सिंह, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सिख प्रकोष्ठ संयोजक सरदार चरणजीत सिंह समेत कई नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में गुरु तेगबहादुर पर चर्चा के दौरान आतिशी के शब्दों से सिख समुदाय को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने समाज की रक्षा के लिए बलिदान दिया, ऐसे महापुरुष पर ऐसी टिप्पणी उनकी मानसिकता दिखाती है। सांसद योगेन्द्र चांदोलिया ने आतिशी से माफी या इस्तीफे की मांग की और कहा कि एक तरफ भाजपा शहीदी दिवस मना रही है, दूसरी तरफ AAP अपमान कर रही है।

महामंत्री विष्णु मित्तल ने गुरु तेगबहादुर के औरंगजेब के अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष का जिक्र किया और कहा कि ऐसी टिप्पणी देश की आत्मा पर चोट है। पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने AAP की राजनीति को समझ चुकी जनता का हवाला देकर आतिशी से बिना शर्त माफी की मांग की। सरदार आर.पी. सिंह ने आतिशी के शब्दों को निंदनीय बताया और संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया। सरदार चरणजीत सिंह ने बयान को ऐतिहासिक तथ्यों से परे और सिख भावनाओं का अपमान करार दिया।

भाजपा ने कहा कि AAP अब सिख आस्थाओं के अपमान का पर्याय बन चुकी है। प्रदर्शन में योगिता सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, नरेश ऐरन, बलबीर सिंह, बृजेश राय, विक्रम मित्तल समेत कई पदाधिकारी और सिख कार्यकर्ता कुलविंदर सिंह बंटी, कुलदीप सिंह, के.एस. दुग्गल, सविंदर सिंह कोहली, गुरप्रीत सिंह सरपंच, करतार सिंह, परमिंदर सिंह प्रिंस, इंदरजीत सिंह साहनी और कुलजीत कौर आदि शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More