इंद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विराट हिंदू सम्मेलन का किया गया आयोजन।

लखनऊ। कृष्णानगर क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी स्थित इंद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह बड़ा आयोजन सकल हिन्दू समाज इन्द्रलोक परिक्षेत्र से राजीव पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य सकल हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधना तथा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और संगठन की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवाओं एवं वरिष्ठजनों की उपस्थिति ने सम्मेलन को गरिमामय बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष जी रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में हिंदू समाज की एकता, संगठन और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा पर बल दिया। कार्यक्रम में सभी आए सहभागियों से सर्व मान्य भगवद् गीता के कर्म के सिद्धांतों और सनातनता की आवश्यकता को भी बतलाया गया। सम्मेलन में वक्ताओं द्वारा सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्यों, राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका तथा वर्तमान सामाजिक चुनौतियों जैसे विषयों पर विस्तार से विचार रखे गए। सभी वक्ताओं ने संगठित हिंदू समाज की आवश्यकता पर जोर देते हुए समाज को जागरूक और सक्रिय रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आलोक जी के उद्बोधन से किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आयोजन समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जीलाल जी एवं सहसंयोजिका सुदिव्या श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक राजीव पांडेय के सहयोगियो में अनुभव शुक्ला, महेश मिश्रा, सुबोध अग्रवाल, संजय सिंह, कमल सिंह परिहार, डा० नीरज तिवारी, ज्ञान मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, प्रदर्स शर्मा, राजेश पांडेय, हरिशंकर इत्यादि लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More