दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, बांग्लादेश मोबाइल तस्करी रैकेट ध्वस्त, 4 गिरफ्तार, 116 फोन जब्त

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ ने राजधानी में मोबाइल झपटमारी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाते हुए एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह दिल्ली से चोरी या झपटे गए महंगे स्मार्टफोन को अनलॉक करके कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश तस्करी करता था। पुलिस ने 4 कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा और उनके पास से 116 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि यह कार्रवाई 18 दिसंबर को पटेल नगर में एक महिला से आईफोन 16 प्रो झपटने की घटना से शुरू हुई। पीड़िता की शिकायत पर पटेल नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच स्पेशल स्टाफ को सौंपी गई। इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर उर्फ राहुल (28 साल, मौजपुर), सलमान (28 साल, चौहान बांगर), आयान (28 साल, चौहान बांगर) और दिलशाद यासिन कुरेशी (33 साल, राजीव नगर, भलस्वा डेयरी) के रूप में हुई है। समीर उर्फ राहुल इस गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो 3U टूल्स और बांग्लादेश से लाए सॉफ्टवेयर की मदद से चोरी के फोन अनलॉक करता था। वह दूसरों से प्रति फोन 1500 रुपये तक चार्ज करता था। गिरोह चोरी के VI सिम से पीड़ितों को फर्जी मैसेज भेजकर iCloud लॉक हटवाता था, फिर फोन बांग्लादेश भेजकर मोटा मुनाफा कमाता था।

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से 116 महंगे फोन बरामद किए, जिनमें वीवो-26, आईफोन-17, रेडमी-16, ओप्पो-14, मोटोरोला-10, सैमसंग-8 और अन्य ब्रांड शामिल हैं। इसके अलावा एक टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी और एक आधार कार्ड भी जब्त किया गया। सभी आरोपी पुराने अपराधी हैं, इन पर चोरी, झपटमारी और एक पर हत्या का केस तक दर्ज है।

डीसीपी ने बताया कि इस गिरोह से दिल्ली के सेंट्रल, नॉर्थ, वेस्ट, ईस्ट, नॉर्थ-ईस्ट और शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के 42 से ज्यादा झपटमारी और चोरी के मामले सॉल्व हो गए हैं। 12 और केस जुड़े हुए मिले हैं। जांच जारी है, गिरोह के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए छापेमारी चल रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More