द्वारका पुलिस की हॉट चेज में तीन कुख्यात ऑटो लिफ्टर धराए, चोरी का ट्रक बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस ने सेक्टर-23 थाने की टीम की मुस्तैदी से तीन कुख्यात ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम ने करीब 300 सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की और द्वारका एक्सप्रेसवे से मुंडका टोल तक हॉट चेज के बाद उन्हें दबोच लिया। इस कार्रवाई से एक चोरी का ट्रक बरामद हुआ, जिससे इलाके में आगे होने वाली वारदातों पर अंकुश लगेगा।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सेक्टर-23 द्वारका थाने की टीम गश्त और वाहन चोरी रोकने के साथ-साथ वांछित अपराधियों की तलाश में जुटी थी। हेड कांस्टेबल शेर सिंह ने लगभग 300 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर तीन शातिर अपराधियों – भारत (38), दीपक (27) और इंदरजीत (47) की जानकारी जुटाई। ये तीनों नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं और दिल्ली-एनसीआर में घूमकर आगे अपराध करने की फिराक में थे।

सूचना मिलते ही एसएचओ इंस्पेक्टर बिजेंद्र छिल्लर ने तुरंत सीनियर अधिकारियों को अवगत कराया और टीम को एक्शन का निर्देश दिया। एसीपी किशोर कुमार रेवाला की देखरेख में टीम ने द्वारका एक्सप्रेसवे से मुंडका की ओर जाल बिछाया। दोपहर करीब 4 बजे आरोपियों को देखते ही पुलिस ने पीछा शुरू किया। पुलिस के इशारे पर रुकने के बजाय आरोपी भागने लगे, लेकिन सतर्क टीम ने मुंडका टोल के पास उन्हें घेरकर पकड़ लिया।

डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि भारत और इंदरजीत पहले से ही कई वाहन चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं, जबकि दीपक का एक पुराना केस दिल्ली एक्साइज एक्ट का है। इनके पुराने रिकॉर्ड में रेलवे पुलिस और अन्य थानों के कई केस दर्ज हैं। आरोपियों के नेटवर्क की और गहराई से जांच की जा रही है और सेक्टर-23 द्वारका थाने में नया केस दर्ज किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More