नए साल से पहले अपराधियों पर पुलिस का आघात: ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ में 966 पकड़े, हथियार-गांजा-शराब जब्त

नई दिल्ली: नए साल के जश्न से पहले राजधानी में अपराधियों पर दिल्ली पुलिस ने जोरदार प्रहार किया है। दक्षिण-पूर्वी जिले की पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 966 लोगों को दबोचा। इनमें अवैध शराब तस्कर, नशा कारोबारी, जुआरी और कुख्यात बदमाश शामिल हैं। पुलिस ने 21 देसी कट्टे, 20 जिंदा कारतूस, 27 चाकू, 12,258 क्वार्टर अवैध शराब, 6.01 किलो गांजा और जुआरियों से 2.36 लाख रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा 310 चोरी के मोबाइल फोन, 6 दोपहिया और 1 चारपहिया वाहन भी जब्त हुए।

दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। ज्वाइंट सीपी संजय जैन की देखरेख में 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों, आवासीय इलाकों और संवेदनशील जगहों पर छापेमारी की। अभियान का मकसद नए साल के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकना और नागरिकों में सुरक्षा का अहसास पैदा करना था।

कार्रवाई के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत 331 आरोपी गिरफ्तार हुए। निवारक कार्रवाई में 504 लोग पकड़े गए। 116 कुख्यात बदमाशों (बीसी) पर शिकंजा कसा गया, जबकि 10 संपत्ति अपराधी, 5 ऑटो लिफ्टर और 4 घोषित अपराधी भी धरे गए। हथियार अधिनियम के तहत 46 गिरफ्तारियां हुईं। अवैध शराब के 35 और गांजा तस्करी के 4 मामले दर्ज किए गए। जुआ के 62 मामलों में कार्रवाई हुई। इसके अलावा 1306 लोगों को निवारक अनुभाग के तहत राउंड-अप किया गया और 231 दोपहिया वाहन जब्त किए गए।

डीसीपी हेमंत तिवारी ने कहा कि यह अभियान ऑपरेशन आघात 2.0 की कड़ी है और अब हर महीने चलेगा। संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 और 112 का इस्तेमाल होगा। आदतन अपराधियों को दिल्ली से बाहर करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। इस मुस्तैदी से पिछले महीने सड़क अपराधों की पीसीआर कॉल्स में भारी कमी आई है। हाई विजिबिलिटी पेट्रोलिंग और नाइट सर्विलांस बढ़ा दी गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More