तिहाड़ कैदियों का हुनर स्कूलों तक पहुंचा: आईआरएफसी की सीएसआर से निगम विद्यालयों को 1580 डुअल डेस्क व पंखों की सौगात

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत दिल्ली नगर निगम के स्कूलों को बड़ी सौगात दी है। आज सिविल लाइंस जोन के निगम स्कूलों को 1580 डुअल डेस्क, शिक्षकों के लिए 763 कुर्सी-मेज, 1036 पंखे और 1887 एलईडी लाइट्स प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम ‘शिक्षित भारत, विकसित भारत’ पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह मुख्य अतिथि थे, जबकि आईआरएफसी के सीएमडी और सीईओ मनोज कुमार दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर निगम की स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा, शिक्षा समिति अध्यक्ष योगेश वर्मा, सिविल लाइंस जोन अध्यक्ष गुलाब सिंह, शिक्षा समिति उपाध्यक्ष अमित खरखड़ी, अतिरिक्त आयुक्त पंकज नरेश अग्रवाल, आईआरएफसी के निदेशक वित्त रणधीर सहाय समेत कई पार्षद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने आईआरएफसी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सीएमडी मनोज कुमार दुबे दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़े हैं, इसलिए दिल्ली से उनका गहरा जुड़ाव है। खुद महापौर ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और कॉलेज अध्यक्ष रहे। उन्होंने अपनेपन की भावना पर जोर देते हुए कहा कि निगम स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए आईआरएफसी से सहयोग मांगा गया था। महापौर ने कहा कि सरकारी स्कूलों से पढ़े बच्चे कम उम्र में ही संघर्ष करना सीख जाते हैं और यही संघर्ष उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की ताकत देता है। उन्होंने बच्चों को सुविधाओं के साथ अच्छे संस्कार देने की जरूरत बताई और कहा कि बच्चे समाज का प्रतिबिंब हैं।

स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने शिक्षा और स्वास्थ्य को देश की नींव बताया। उन्होंने कहा कि निगम स्कूलों से पढ़े कई छात्र ऊंचे पदों पर पहुंचे हैं और बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारा लक्ष्य है।

शिक्षा समिति अध्यक्ष योगेश वर्मा ने विद्या दान को महादान बताते हुए निगम के प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के नेक कार्य की सराहना की। उन्होंने आईआरएफसी के योगदान को सराहा और कहा कि प्राथमिक शिक्षा देश निर्माण की रीढ़ है।

आईआरएफसी सीएमडी मनोज कुमार दुबे ने कहा कि निगम स्कूलों के लिए बहुत कुछ करने की योजना है और इसकी शुरुआत आज हुई है। उन्होंने खुलासा किया कि यह फर्नीचर तिहाड़ जेल के कैदियों द्वारा बनाया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनकी बड़ी सोच को आगे बढ़ा रहे हैं और आईआरएफसी भी इस मुहिम में योगदान देगा। सभी निगम स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए सहयोगी कंपनियों को भी जोड़ा जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More