दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने नकली सैमसंग फोन रैकेट का भंडाफोड़ किया, किंगपिन समेत चार अरेस्ट, 512 नकली फोन बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने करोल बाग क्षेत्र में चल रहे नकली प्रीमियम सैमसंग मोबाइल फोन बनाने और बेचने के संगठित रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दुकान से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें रैकेट का सरगना भी शामिल है। छापेमारी में 512 नकली सैमसंग प्रीमियम मोबाइल फोन (खासकर अल्ट्रा, फोल्ड और फ्लिप मॉडल) सहित बड़ी मात्रा में मोबाइल पार्ट्स बरामद किए गए।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि 13 दिसंबर को स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बिड़ोनपुरा, करोल बाग में एक दुकान पर चोरी/पुराने मोबाइल फोन खरीदकर चाइनीज पार्ट्स से नए जैसे प्रीमियम सैमसंग फोन असेंबल किए जा रहे हैं। इन पर फेक IMEI नंबर की स्टिकर लगाकर “मेड इन वियतनाम” मार्किंग के साथ बाजार में असली ब्रांडेड फोन के रूप में बेचा जा रहा था। सूचना की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई मनोज सोलंकी, एसआई रोहित, एएसआई प्रमोद मीना समेत कई अधिकारी शामिल थे। एसीपी ऑपरेशंस सुलेक्षा जगरवार की निगरानी में 13-14 दिसंबर की रात को बिड़ोनपुरा स्थित दुकान पर छापा मारा गया।

छापे के दौरान हाकिम, मेहताब अहमद अंसारी, रवि अहुजा और राहुल नाम के चार आरोपी मोबाइल असेंबल करते रंगे हाथों पकड़े गए। दुकान की तलाशी में 512 तैयार और आधे-अधूरे प्रीमियम सैमसंग फोन, 124 मदरबोर्ड, 138 बैटरी, 459 फेक IMEI स्टिकर और स्पेशलाइज्ड टूल्स बरामद हुए। आरोपियों के पास बरामद सामान की कोई संतोषजनक व्याख्या नहीं थी। इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर थाना करोल बाग में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें टेलीकम्युनिकेशन एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराएं लगाई गईं।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि सरगना हाकिम दुकान का मालिक है, जो चीन से मदरबोर्ड, स्पीकर, कैमरा, बैक ग्लास, बॉडी फ्रेम और फेक IMEI स्टिकर इंपोर्ट करता था। अपने कर्मचारियों मेहताब, रवि और राहुल की मदद से हाई डिमांड वाले सैमसंग अल्ट्रा, फोल्ड और फ्लिप मॉडल असेंबल करता था। ये नकली फोन 35,000 से 40,000 रुपये में असली की तरह बेचकर ग्राहकों को बड़े पैमाने पर ठगा जा रहा था, जिससे भारी मुनाफा कमाया जा रहा था। सप्लाई चेन, खरीदारों और पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए जांच जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More