शीदीपुरा पुलिस पोस्ट ने अवैध जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया, छह जुआरी मौके से गिरफ्तार; 55 हजार नकद बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की शीदीपुरा पुलिस पोस्ट (थाना डीबीजी रोड) की टीम ने करोल बाग में एक आवासीय फ्लैट में चल रहे अवैध जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया। छह आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करोल बाग निवासी किशन (50), करोल बाग निवासी वरुण (24), सब्जी मंडी निवासी इमरान (36), सब्जी मंडी निवासी तोहिंद (20), गुरुग्राम निवासी सुभम (30) और आनंद पर्वत निवासी हेमंत (46) के रूप में हुई। रेड में 55,900 रुपये की नकद राशि, 35 डेक ताश के पत्ते और नौ हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए गए।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वल्सन ने बताया कि 17-18 दिसंबर की मध्यरात्रि करीब 12 बजे थाना डीबीजी रोड के हेड कांस्टेबल शमशेर और कांस्टेबल शिशराम पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि करोल बाग के अमरलियास यूनिटी में एक आवासीय फ्लैट के अंदर ताश से अवैध जुआ चल रहा है। हेड कांस्टेबल शमशेर ने तुरंत शीदीपुरा चौकी इंचार्ज एसआई सुमित सिंह और एसएचओ इंस्पेक्टर रणधीर सिंह को सूचना दी। एसएचओ ने एसीपी पहाड़गंज शौरभ ए. नरेंद्र को अवगत कराया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रेडिंग पार्टी गठित की गई, रेडिंग टीम सूचना देने वाले के साथ मौके पर पहुंची। सूचनादाता ने संबंधित फ्लैट की पहचान कराई। पुलिस ने चतुराई से फ्लैट में प्रवेश किया तो कई व्यक्ति ताश से जुआ खेलते पाए गए। पुलिस को देखते ही कुछ आरोपी ताश और नकदी इधर-उधर फेंककर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने छह व्यक्तियों को मौके से दबोच लिया। रेड में दांव पर लगी 55,900 रुपये की नकद राशि बरामद की गई। फर्श पर बिखरे ताश के पत्तों सहित विभिन्न कंपनियों के 35 डेक ताश जब्त किए गए। आरोपियों से नौ महंगे मोबाइल फोन भी रिकवर हुए। इस पर थाना डीबीजी रोड में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किशन, वरुण, इमरान, तोहिंद (20), सुभम (30) और हेमंत (46) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे आवासीय फ्लैट में पैसे के दांव पर ताश खेलकर अवैध जुआ खेल रहे थे। कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए, उनकी तलाश और रैकेट के मुख्य सरगना की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है। आरोपी हेमंत और किशन कुमार पहले भी जुआ और अन्य मामलों में शामिल रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More